बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव का केंद्र और यूपी सरकार पर हमला, विपक्ष से की एकजुटता की अपील - एनआरसी

पप्पू यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है संविधान की रक्षा के लिए हमें कुर्बानी भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा देश शांति चाहता है. भूखमरी, बेरोजगारी और महंगाई से आजादी चाहता है न कि सीएए और एनआरसी की उसे जरूरत है.

delhi
पप्पू यादव

By

Published : Jan 1, 2020, 7:21 PM IST

नई दिल्ली/पटना: सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों ने इस कानून को लेकर सड़क पर विरोध जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में मौजूद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पप्पू यादव ने यहां तक कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द का भी प्रयोग किया.

पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अलोकतांत्रिक सरकार पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश लोकतंत्र और मानवता के लिए खतरा बन चुका है. सरेआम छात्राओं को पीटा जा रहा है. लोग मर रहे हैं. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को उत्तर प्रदेश चले जाना चाहिए. वहां लोग जानवरों की तरह मर रहे हैं. वहां उनकी रक्षा करनी चाहिए.

दिल्ली से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मौजूदा सरकार से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंसानियत का कत्लेआम हो रहा है. वहां लोगों की जाति-धर्म पूछ कर मारा जा रहा है. उन्होंने सभी विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से यूपी में हालात हैं, हम सबको एकजुट होकर यूपी की सरकार के खिलाफ लड़ने और मरने की जरूरत है और इस मुल्क को बचाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- डिप्टी CM सुशील मोदी के आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा, दी नए साल की शुभकामनाएं

'संविधान को बचना होगा'
पप्पू यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है संविधान की रक्षा के लिए हमें कुर्बानी भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा देश शांति चाहता है. भूखमरी, बेरोजगारी और महंगाई से आजादी चाहता है न कि सीएए और एनआरसी की उसे जरूरत है. जाप प्रमुख ने कहा कि इस देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए क्योंकि मुसलमान-दलित सभी हमारा खून है.

'यह सरकार भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहती है'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार इस देश में बंटवारा चाहती है और यह लोग भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में दो दिन पहले जो व्यक्ति नफरत की बात करता है उसे सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद से नवाज देती है.

ये भी पढ़ें:- SDG इंडेक्‍स: विकास की दौड़ में बिहार सबसे पीछे, केरल टॉप पर

'पुलवामा अटैक पर इन्क्वारी क्यों नहीं'
वहीं, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम पुलवामा अटैक की इंक्वायरी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जांच होनी चाहिए कि बारूद कहां से आया और जो लोग शहीद हुए उन्हें आज तक न्याय क्यों नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details