नई दिल्ली/पटना: सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों ने इस कानून को लेकर सड़क पर विरोध जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में मौजूद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पप्पू यादव ने यहां तक कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्द का भी प्रयोग किया.
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अलोकतांत्रिक सरकार पर अंकुश लगाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश लोकतंत्र और मानवता के लिए खतरा बन चुका है. सरेआम छात्राओं को पीटा जा रहा है. लोग मर रहे हैं. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को उत्तर प्रदेश चले जाना चाहिए. वहां लोग जानवरों की तरह मर रहे हैं. वहां उनकी रक्षा करनी चाहिए.
'मौजूदा सरकार से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंसानियत का कत्लेआम हो रहा है. वहां लोगों की जाति-धर्म पूछ कर मारा जा रहा है. उन्होंने सभी विपक्षी नेताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से यूपी में हालात हैं, हम सबको एकजुट होकर यूपी की सरकार के खिलाफ लड़ने और मरने की जरूरत है और इस मुल्क को बचाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- डिप्टी CM सुशील मोदी के आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा, दी नए साल की शुभकामनाएं