बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, पूछा- अब लाश का भी आधार कार्ड चाहिए? - Pappu Yadav on dead body recover

बता दें कि बिहार के बक्सर में गंगा नदी के महादेव घाट पर एक साथ लगभग 71 लाशें मिली थीं. स्थानीय प्रशासन ने बताया था कि लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार में आ रही हैं. इस खबर के बाद सियासत शुरू हो गई. पढ़ें खबर

pappu yadav target up cm yogi adityanath
pappu yadav target up cm yogi adityanath

By

Published : May 14, 2021, 9:27 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के संकट से पूरा देश जूझ रहा है, तो सियासत भी खूब हो रही है. यूपी सरकार ने बिहार के शवों के यूपी में अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी थी. इस बात से नाराज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में गंगा नदी किनारे मिल रहे शवों पर पप्पू यादव ने सरकार को घेरा, कहा- 'पूरे मामले की जल्द हो जांच'

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा- "बिहार का शव काशी बनारस में नहीं जलेगा, यूपी सरकार. क्या ढोंगी योगी शव जलाने में वन नेशन नहीं रहा. अब लाश का भी आधार कार्ड चाहिए. बेशर्म."

यूपी में अंतिम संस्कार पर लगी थी रोक
दरअसल, पिछले दिनों बिहार के शव को यूपी ले जाने पर यूपी सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी थी. सभी बॉर्डर इलाके में चैकपोस्ट बनाकर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी और सभी शवों को एक-एक कर लौटाया जा रहा था. इसके बाद कैमूर के एसपी ने गाजीपुर के एसपी से बात की. जिसके बाद गाजीपुर के एसपी ने कहा कि दाह संस्कार पर रोक नहीं है बल्कि शव के प्रवाह पर रोक है.

बक्सर में 4 दर्जन से अधिक लाशें बरामद
बता दें कि बक्सर में सोमवार को महादेव घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी हुई मिली. इनमें से कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. संदेह जताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना के कारण घर में ही मौत हो गई, उन्हें गंगा किनारे परिजनों ने फेंक दिया.

यूपी के गाजीपुर में 100 से अधिक शव बरामद
बक्सर में शव मिलने के बाद यूपी के गाजीपुर स्थित गहमर गांव के नरोरा गंगा घाट, कछला गंगा घाट और बुलाकी दास बाबा की मठिया घाट के पास तकरीबन एक किलोमीटर के दायरे में 100 से अधिक शव गंगा नदी के किनारे उतराते पाए गए. अधिकतर शव दो से चार दिन पुराने ही हैं. इन शवों को कुत्ते नोचते दिखे. स्थानीय लोगों के अनुसार ये शव तीन-चार दिन से गंगा किनारे लगे दिखाई दे रहे हैं. ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों में भी संक्रमण फैलने का अंदेशा और बढ़ गया है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिया संज्ञान
बिहार के बक्सर और यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में शव मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. विभिन्न दलों के नेताओं ने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है. साथ ही अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए इस मामले की जांच कराने की बात कही है.

वहीं इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया था. पटना हाईकोर्ट ने बक्सर के पास गंगा नदी में पाए गए शवों के मामले पर राज्य सरकार को कल तक जवाब देने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details