पटना: किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. इस पूरी घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी राय जाहिर की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने ट्वीट कर लिखा- 'झंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का, शर्म कर लो आज.'
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा- ''किसान सही हैं, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री गलत हैं! उनसे इस्तीफा मांगों न! दोनों नकारे और बेईमान हैं, देश चला नहीं सकते. सरकार से बड़ा याराना है, कहीं पंचोली या ऋतिक जैसा तो नहीं? अभी मुंह में दही जमा है, 5-10साल बाद उगलोगी! वैसे अर्नब ने अपने चैट में आपको जो विशेषण दिया है, क्या वह सही है?''
ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हुई थी हिंसा
बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च निकाली गई थी. इस दौरान जगह-जगह हिंसा हुई थी. मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर अब तक करीब दो दर्जन केस दर्ज किए जा चुके हैं. एफआईआर में कई किसान नेताओं का जिक्र है. दिल्ली पुलिस इस मामले में साजिश को लेकर भी एफआईआर दर्ज करेगी.