पटना:जन अधिकार पार्टी के मुखियापप्पू यादवकी गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. कोई इनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहा है तो कोई इनके समर्थन में सड़क पर उतर आया है. इस बीच अपनी गिरफ्तारी पर पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है.
गिरफ्तारी के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश जी प्रणाम, धैर्य की परीक्षा न लें. अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है. तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.
पप्पू यादव का कोरोना टेस्ट निगेटिव
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद से ट्विटर पर #ReleasePappuYadav ट्रेंड कर रहा है. फिलहाल पप्पू यादव गांधी मैदान थाने में मौजूद हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पप्पू यादव के समर्थक किसी भी सूरत में अपने नेता को जेल की सलाखों में नहीं देखना चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि दूसरे नंबर पर #ReleasePappuYadav ट्रेंड कर रहा है. इधर, जानकारी के अनुसार पप्पू यादव का कोरोना टेस्ट भी किया गया है. हालांकि एंटिजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.