पटना:जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कही गई बातों का समर्थन (Pappu Yadav supported Nitish) किया है. पप्पू यादव ने कहा है कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री भी इंसान हैं. उनसे गलती हुई है. हालांकि अब ऐसी गलती मुख्यमंत्री नहीं करेंगे. सोमवार को पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर नीतीश के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'मर जाना हमें कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना कबूल नहीं है'.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथ जाना कबूल नहीं', नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
"जगदानंद सिंह और सुधाकर पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. गहरी साजिश कर महागठबंधन को कमजोर कर रहे हैं. ये लोग बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं. इन लोगों को बर्खास्त करना चाहिए, जिससे कि महागठबंधन में विश्वास का माहौल बन सके"- पप्पू यादव, पूर्व सांसद
गठबंधन कमजोर करने का आरोप: पप्पू यादव ने इतना पर ही नहीं रूके. उन्होंने महागठबंधन के अंदर रार के लिए सुधाकर सिंह, शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह को जिम्मेवार ठहराया. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा सुधाकर सिंह, शिवानंद और जगदानंद जैसे नेताओं के बोलने से महागठबंधन कमजोर होगा. अगर यही स्थिति रही तो 2024 में नरेंद्र मोदी को हराने का सपना हम लोग खो देंगे. पप्पू यादव ने इन तमाम नेताओं को पद से हटाने की मांग की. वहीं जदयू के नेताओं को भी इन नेताओं के बयान पर जवाब नहीं देने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अब दे डाली खुली चुनौती- 'उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नहीं है जिसे उखाड़ फेकेंगे'
जदयू नेताओं को दी सलाह: पप्पू यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह और सुधाकर पार्टी को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग बीजेपी के हाथों बिक चुके हैं. इन लोगों को बर्खास्त करना चाहिए, जिससे कि महागठबंधन में विश्वास का माहौल बन सके. शिक्षा मंत्री के बयान पर जाप प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी को चुप्पी तोड़नी चाहिए. वही कांग्रेस से भी इस मसले पर हस्तक्षेप करने की मांग की. पप्पू यादव ने उपेंद्र कुशवाहा पर भी जोरदार हमला किया. कहा, राजनीति में कोई हिस्सेदारी नहीं होती.