पटनाः बिहार सहित देशभर में आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB-NTPC Protest) का मुद्दा गरमाया हुआ है. छात्रों के प्रदर्शन का बिहार केन्द्र बना हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा छात्रों का यह प्रदर्शन (Railway Student Protest In Bihar) तब और केन्द्र में आ गया, जब बिहार के कई जिलों में ट्रेन के इंजन और बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसक हुए छात्रों के आंदोलन को साजिश का हिस्सा भी बताया जा रहा है, वहीं अब कई राजनीतिक दल खुलकर छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं.
इसे भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल
इस आंदोलन को और गति देने के लिए छात्र संगठनों ने कल यानी 28 जनवरी को बिहार बंद (RRB NTPC Student Bihar Bandh) का आह्वान किया है. इस बंद का पहले महागठबंधन ने समर्थन देने की बात कही है. अब जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी खुलकर छात्रों का समर्थन किया है. छात्र और शिक्षकों पर रेलवे के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है.
पप्पू यादव ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में हुई धांधली और इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाए. छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी पूरा समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए कल जन अधिकार पार्टी के छात्र विंग और अन्य विंग छात्रों के समर्थन में सड़कों पर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- RRB/NTPC बवाल: रिजल्ट में धांधली से धधक रहा बिहार या कोई साजिश? एक क्लिक में जानें सबकुछ
जाप सुप्रीमो ने कहा कि ये छात्र सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इन छात्रों को उकसाया गया है. उन्होंने गिरफ्तार किए गए छात्रों को जल्द रिहा करने के साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों को जल्द वापस लेने की मांग सरकार से की है.
दरअसल, 35 हजार पद के लिए आरआरबी और एनटीपीसी ने वैकेंसी कंडक्ट किया था. जिसमें मैट्रिक और इंटर पास छात्रों के लिए नौकरी के आवेदन ऑफर किए गए थे. साल 2021 में परीक्षा हुई और जब परीक्षाफल प्रकाशित हुए तो एक ही रोल नंबर के चार या पांच लड़के उत्तीर्ण दिखाए जा रहे थे. कुल मिलाकर 384000 रिजल्ट प्रकाशित किया गया. जिसमें कि 735000 रोल नंबर अंकित था.