बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RRB NTPC Protest : पप्पू यादव ने भी बिहार बंद को दिया समर्थन, कहा- गोलियों से नहीं डरेंगे छात्र - रेलवे छात्र प्रदर्शन लाइव

आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में गडबड़ी (RRB NTPC Protest In Bihar) के आरोप सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठनों का कल यानी 28 जनवरी को बिहार बंद है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस बंद का समर्थन देने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Jan 27, 2022, 5:51 PM IST

पटनाः बिहार सहित देशभर में आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी (RRB-NTPC Protest) का मुद्दा गरमाया हुआ है. छात्रों के प्रदर्शन का बिहार केन्द्र बना हुआ है. शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा छात्रों का यह प्रदर्शन (Railway Student Protest In Bihar) तब और केन्द्र में आ गया, जब बिहार के कई जिलों में ट्रेन के इंजन और बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसक हुए छात्रों के आंदोलन को साजिश का हिस्सा भी बताया जा रहा है, वहीं अब कई राजनीतिक दल खुलकर छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं.

इसे भी पढ़ें- RRB-NTPC Protest: रेल ट्रैक पर उतरे हजारों छात्र, नवादा में रेल इंजन में लगाई आग, पूरे बिहार में बवाल

इस आंदोलन को और गति देने के लिए छात्र संगठनों ने कल यानी 28 जनवरी को बिहार बंद (RRB NTPC Student Bihar Bandh) का आह्वान किया है. इस बंद का पहले महागठबंधन ने समर्थन देने की बात कही है. अब जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी खुलकर छात्रों का समर्थन किया है. छात्र और शिक्षकों पर रेलवे के द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है.

गोलीबारी की बात क्यों कर रहे हैं पप्पू यादव?

पप्पू यादव ने कहा कि आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में हुई धांधली और इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे गिरफ्तार छात्रों को रिहा किया जाए. छात्र संगठनों के द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को जन अधिकार पार्टी पूरा समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए कल जन अधिकार पार्टी के छात्र विंग और अन्य विंग छात्रों के समर्थन में सड़कों पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- RRB/NTPC बवाल: रिजल्ट में धांधली से धधक रहा बिहार या कोई साजिश? एक क्लिक में जानें सबकुछ

जाप सुप्रीमो ने कहा कि ये छात्र सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इन छात्रों को उकसाया गया है. उन्होंने गिरफ्तार किए गए छात्रों को जल्द रिहा करने के साथ ही शिक्षकों पर लगे आरोपों को जल्द वापस लेने की मांग सरकार से की है.

दरअसल, 35 हजार पद के लिए आरआरबी और एनटीपीसी ने वैकेंसी कंडक्ट किया था. जिसमें मैट्रिक और इंटर पास छात्रों के लिए नौकरी के आवेदन ऑफर किए गए थे. साल 2021 में परीक्षा हुई और जब परीक्षाफल प्रकाशित हुए तो एक ही रोल नंबर के चार या पांच लड़के उत्तीर्ण दिखाए जा रहे थे. कुल मिलाकर 384000 रिजल्ट प्रकाशित किया गया. जिसमें कि 735000 रोल नंबर अंकित था.

इसे भी पढ़ें- RRB NTPC रिजल्ट: HAM ने की 'Khan Sir' पर दर्ज मुकदमा वापस लेन की मांग, कहा- 'इससे आंदोलन को मिलेगी हवा'

दूसरी तरफ ग्रुप डी की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र के एग्जाम लिए जाते थे, उसके बाद फिजिकल और मेडिकल के जरिए नियुक्ति का प्रावधान था. लेकिन इसमें एक और लिखित परीक्षा जोड़ दिया गया और छात्रों को 15 दिन का समय दिया गया. आरआरबी और एनटीपीसी की कार्यप्रणाली से नाराज हुए छात्र आंदोलन पर उतर आए और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

इन्हें भी पढ़ें-RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

Khan Sir News: FIR होते ही कोचिंग बंद कर फरार हुए पटना वाले खान सर, मोबाइल भी किया स्विच ऑफ

रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव

बिहार में हिंसक हुआ NTPC-RRB छात्रों का आंदोलन : नवादा में रेल इंजन में लगायी आग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details