पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47 की बरामदगी के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजद के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव भी अनंत सिंह के बचाव में उतर गए हैं. पप्पू यादव ने सत्तापक्ष के नेताओं की जांच की मांग उठाते हुए कहा कि 300 नेताओं के घर पर हथियार है.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि हम अनंत सिंह का मूल्यांकन नहीं कर सकते हैं. लेकिन अनंत सिंह जब तक सरकार और ललन सिंह के साथ रहे तब तक अच्छे थे. दस सात तक उनके लिए दूध के धुले थे. आज सरकार के साथ नहीं रहने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है. JDU से अलग होकर महागठबंधन में आने के बाद उनपर लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है.
300 नेताओं के घर AK-47
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तापक्ष के लोगों पर कार्रवाई क्यूं नहीं होती. सतापक्ष में बैठे लोगों के पास भी एके-47 है. पप्पू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'मुंगेर से 500 AK-47 की बिक्री हुई है जिसमें 300 नेताओं के घर में है.' सत्ताधारी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले गिरेबान में झांकें.
सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं
जाप संरक्षक ने कहा कि सत्तापक्ष के पूर्व MLA के घर NIAकी छापेमारी हुई, हजारों कारतूस की बरामदगी की गई. पप्पू ने कहा कि आरा में पूर्व विधायक के घर छापेमारी पर सत्तापक्ष के लोग कुछ क्यूं नहीं बोलते हैं. पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष में कोई दूध का धूला नहीं है. कई आपराधिक छवि के नेता मौजूद हैं. जिन्हें मंत्री बनाया जाता है उनके पति के पास कितना AK-47 है. इस बात की जानकारी सरकार को भी नहीं है. ऐसे लोगों पर सरकार कार्रवाई क्यूं नहीं करती है.
अनंत पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित
पप्पू यादव ने अनंत सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को राजनीते से प्रेरित बताया. अनंत सिंह के समर्थन में पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं के रिश्तेदारों की पोस्टिंग कर विरोधियों को फंसाया जा रहा है. ऐसे में पारदर्शिता की बात करना बेकार है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के नेता होम्योपैथिक और एलोपैथिक इलाज करने की बात कर रहे थे. आज अनंत सिंह के साथ वहीं हो रहा है. सरकार से मांग करते हुए पप्पू ने कहा कि जिनके पास भी ऐसे हथियार है उन सब पर कार्रवाई की जाए.
माडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव
अनंत पर केस दर्ज
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास के AK-47 बरामद हुआ है. जिसके बाद उनपर केस दर्ज कर लिया गया है. अनंत सिंह पर बाढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है.