बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव का CM नीतीश पर निशाना, कहा- हर तरफ मची हुई लूट की होड़ - Bihar

पप्पू यादव ने कहा कि संक्रमण के काल में सीएम ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. बिहार कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की त्रासदी भी झेल रहा है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Jul 17, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:24 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच चुका है. इसके जिम्मेवार केवल सीएम नीतीश कुमार ही हैं.

'जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया'
पप्पू यादव ने कहा कि संक्रमण के काल में सीएम ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. बिहार कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की त्रासदी भी झेल रहा है. लोगों को मास्क और साबून तक नहीं दिया गया. सरकार केवल कागजों पर जनता का ध्यान रख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हर तरफ मची हुई है लूटने की होड़'
जाप नेता ने कहा कि इस समय बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. बांध टूटने की कगार पर हैं. संवेदक और अधिकारी बाढ़ को कामधेनु गाय समझते हैं. वे हर साल बाढ़ का इंतजार करते हैं. बिहार को बाढ़ से बचाने के नाम पर हर तरफ लूट मची हुई है.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ते 30 सालों में सिंचाई और भवन निर्माण कार्य जुड़े लोग और एमएलए और सांसदों की सीबीआई जांच हो. बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझने के लिए सीएम नीतीश कम से कम एक रात खुद बाढ़ पीड़ित के घर पर जाकर गुजारें, तभी वे बाढ़ पीड़ितों का दर्द समझ सकते हैं.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details