नई दिल्ली/पटना:बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से मौत पर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुखिया, सरपंच, विधायक, मंत्री, एक्साइज इंस्पेक्टर, ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में शहर से लेकर गांव तक में शराब बिकती है. झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, इत्यादि राज्यों से बिहार में शराब लाई जाती है. शराब बेचने के बाद इन लोगों को इसमें कमीशन दिया जाता है. सब पैसा कमा कमा के करोड़पति हो गए और जनता मर रही है.
यह भी पढ़ें -बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी
"झारखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में राजद के कई विधायकों की शराब की फैक्ट्री है. यह लोग बिहार में वहां से शराब मंगाकर भी बेचते हैं. जिसके कारण भी लोगों की मौत हो रही है. जहरीली शराब से जितने लोगों की मौत हुई है उन सब के लिए यह लोग भी जिम्मेदार हैं. बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर शराब बांटी गई जिसको पीकर लोग मर रहे हैं. पुलिस को तुरंत ऐसे उम्मीदवारों को गिरफ्तार करना चाहिए और जेल भेजना चाहिए. जहां-जहां शराब पकड़ा जाता है. वहां पर लोगों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराकर कठोर सजा दिलवानी चाहिए."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद
जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में पार्टी की हार हुई. उसके बाद लालू यादव, तेजस्वी यादव सब दिल्ली चले गए. इन लोगों का घर गोपालगंज है. गोपालगंज में कई लोगों की शराब से मौत हुई है लेकिन यह लोग वहां पर नहीं गए. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि शराबबंदी पॉलिसी की वह समीक्षा करें.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस वाले भी शराब बेचवाते हैं. शराब की होम डिलीवरी हो रही है. आम जनता डर से शिकायत नहीं करती है क्योंकि पुलिस अपराधियों के द्वारा शिकायत करने वालों को गोली मरवा देती है. बहुत ही बदतर स्थिति बिहार में होते जा रही है.