पटना: प्रदेश में प्याज पर सियासत तेज है. ऐसे में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को घेरने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. वो सत्ताधारी दलों के कार्यालय के बाहर प्याज बेच रहे हैं. शुक्रवार को जाप संरक्षक लोजपा कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर प्याज की बिक्री करते नजर आए.
पप्पू यादव ने लोजपा कार्यालय के बाहर 30 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा. प्याज के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने कहा कि मार्केट में प्याज 100 रुपये है, ऐसे में जब 30 रुपये मिल रहा है तो काफी लोग पहुंच रहे हैं.
बिचौलियों से सरकार की मिलीभगत- पप्पू यादव
मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान हैं, इसलिए उनकी पार्टी कार्यालय के सामने प्याज की बिक्री की जा रही है. मंत्री प्याज के दाम बढ़ने पर उलूल-जलूल बयानबाजी करते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि प्याज की जमाखोरी हो रही है. यही कारण है कि प्याज के दाम नीचे नहीं आ रहे हैं.