बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने LJP दफ्तर के सामने लगाई प्याज की दुकान, सरकार पर बिचौलियों से मिलीभगत का आरोप - जमुई में कम दामों में प्याज बेचा जा रहा

पप्पू यादव ने कहा कि बिस्कोमान की ओर से लोजपा सांसद के क्षेत्र जमुई में कम दामों में प्याज बेचा जा रहा है. जबकि पटना में ऐसा नहीं किया जा रहा. पटना में भी गरीब लोग रहते हैं.

पप्पू यादव ने LJP कार्यालय के बाहर लगाई दुकान
पप्पू यादव ने LJP कार्यालय के बाहर लगाई दुकान

By

Published : Dec 6, 2019, 3:20 PM IST

पटना: प्रदेश में प्याज पर सियासत तेज है. ऐसे में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार को घेरने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है. वो सत्ताधारी दलों के कार्यालय के बाहर प्याज बेच रहे हैं. शुक्रवार को जाप संरक्षक लोजपा कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर प्याज की बिक्री करते नजर आए.

पप्पू यादव ने लोजपा कार्यालय के बाहर 30 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा. प्याज के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने कहा कि मार्केट में प्याज 100 रुपये है, ऐसे में जब 30 रुपये मिल रहा है तो काफी लोग पहुंच रहे हैं.

पप्पू यादव, जाप संरक्षक

बिचौलियों से सरकार की मिलीभगत- पप्पू यादव
मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान हैं, इसलिए उनकी पार्टी कार्यालय के सामने प्याज की बिक्री की जा रही है. मंत्री प्याज के दाम बढ़ने पर उलूल-जलूल बयानबाजी करते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि प्याज की जमाखोरी हो रही है. यही कारण है कि प्याज के दाम नीचे नहीं आ रहे हैं.

पप्पू यादव ने LJP कार्यालय के बाहर लगाई दुकान

'पटना के गरीबों पर सरकार नहीं दे रही ध्यान'
पप्पू यादव ने कहा कि बिस्कोमान की ओर से लोजपा सांसद के क्षेत्र जमुई में कम दामों में प्याज बेचा जा रहा है. जबकि पटना में ऐसा नहीं किया जा रहा. पटना में भी गरीब लोग रहते हैं. उन्हें परेशानी हो रही है, इसीलिए जन अधिकार पार्टी गरीब लोगों के लिए लोजपा कार्यालय के सामने ही प्याज बेच रही है.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद एनकाउंटर से पटना वासियों में खुशी की लहर, छात्राएं बोलीं- ऐसे लोगों के साथ यही होना चाहिए

गुरुवार को भी लगाई थी प्याज की दुकान
एक दिन पहले गुरुवार को भी जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास के सामने 30 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा था. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने लाइन में लगकर प्याज की खरीद की थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details