बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: पप्पू यादव ने 150 सीटों पर चुनाव ऐलान किया, बोले- नीतीश कुमार को देंगे चुनौती - जाप संरक्षक पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पटना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पटना की स्वच्छता रिपोर्ट पर और जलजमाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब जीतने के बाद पटना को नंबर वन बनाएंगे.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Aug 28, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 4:13 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसी के साथ जाप पटना की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसी के साथ उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा.

पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार के अधिकांश जिलों में सर्वे किया है. सर्वे में ये बात निकल कर सामने आई कि जनता पप्पू यादव को चेहरा बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अब तीन साल बनाम 30 साल की चुनौती खड़ी हो गई है. लोगों में बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश है, हम नीतीश कुमार को पांच साल के सुशासन के लिए चुनौती देंगे.

पप्पू यादव

क्या बोले पप्पू

  • पप्पू यादव ने कहा कि पटना के सभी सीटों पर जाप के जनप्रतिनिधि चुनावी मैदान में उतरेंगे.
  • बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
  • पटना की सभी सीटों पर आर-पार की तैयारी

पटना को नंबर वन बनाएंगे- पप्पू यादव
कोर कमिटी ने बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की इजाजत दी है. कुछ सीटों पर हम गठबंधन करेंगे. पटना जिले की सभी विधानसभा सीटों पर हम उम्मीदवार उतारेंगे. पटना की जनता नर्क में जी रही है. अब आर-पार की लड़ाई होगी. हम पटना को नंबर वन शहर बनाएंगे.

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने आगे कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में 85 फीसदी युवाओं को टिकट देंगे. 40 सीटों पर बूथ कमेटी तैयार है. इसी के साथ अपराधी और माफियाओं को किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details