बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव- 'देश को लालू प्रसाद जैसे नेता की जरूरत' - लालू प्रसाद यादव की बीमारी

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav Jan Adhikar Party)ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा देश को अभी लालू प्रसाद जैसे नेता की जरूरत है जो विपक्ष को एकजुट कर सके. शनिवार को वो पटना एयरपोर्ट पर बात कर रहे थे.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Nov 26, 2022, 10:00 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर लौटेंगे. दिल्ली में उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ेंः बोले लालू- 'नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे, मुरई की तरह'

पप्पू यादव ने कहा देश को अभी लालू यादव की है जरूरत.

सरकार को बाहर का रास्ताः पप्पू यादव ने कहा कि देश को अभी लालू यादव जैसे नेता की जरूरत (Country needs Lalu Yadav ) है, जो विपक्ष को पूरे देश में एकजुट कर सके और वर्तमान तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं. उन्होंने कहा कि देश में दो ऐसे नेता हैं जो लगातार संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. एक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे हैं अरविंद केजरीवाल. कहीं न कहीं इन दोनों को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एकजुट होना जरूरी है. लालू प्रसाद यादव ऐसे नेता है पूरे देश में जो विपक्ष को एकजुट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः लालू को अपनी एक किडनी दान करेंगी बेटी रोहिणी, सिंगापुर में हो सकता है प्रत्यारोपण

विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत :पप्पू यादव ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. ऐसे हालात में विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में महागठबंधन के साथ आएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी हम लोग दिल्ली में थे. निश्चित तौर पर जरूरत पड़ेगी तो हम साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि समय बदला है. अब लालू जी को भी नए तरह से राजनीति करनी होगी. 1990 में जो उन्होंने गठबंधन को लेकर नियम बनाया था या जो सोच उनकी थी उसमें भी परिवर्तन लाने की जरूरत है. तब जाकर बिहार में नहीं बल्कि पूरे देश के विपक्षी एकता मजबूत होगी.

'देश को अभी लालू जी जैसे नेता की जरूरत है, जो विपक्ष को पूरे देश में एकजुट कर सके और वर्तमान तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए'- पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी


ABOUT THE AUTHOR

...view details