पटना:जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्षपप्पू यादव ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण कोरोना अब बेकाबू हो गया है. मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है.
'कोरोना वार्ड में मरीजों को खाना नहीं मिल रहा है. पीएमसीएच और एनएमसीएच में लैब टेक्नीशियन और डाटा ऑपरेटर्स की कमी है, जो कर्मी पहले कार्यरत थे. उनमें से अधिकतर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सरकार कह रही है कि एनएमसीएच को 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है. लेकिन स्थिति बहुत गंभीर है':पप्पू यादव, जाप प्रमुख