पटना: पहले चरण के मतदान के बाद जीत के दावे हर पार्टी के नेता कर रहे हैं. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि जनता इस बार एनडीए और महागठबंधन दोनों को रिजेक्ट करेगी. एक ने जाति का कार्ड खेला और दूसरे ने संप्रदाय का, दोनों को जनता ने नकार दिया है. क्योंकि युवा वोटर जातिवाद और सांप्रदायिकता का विरोध करते नजर आ रहे हैं.
पहले चरण के चुनाव में पूरी तरह से 'खिचड़ी' मतदान हुआ है: पप्पू यादव - खिचड़ी मतदान
पहले चरण के मतदान के बाद पटना में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा मतदान कर रहे हैं और इस बार युवा ना तो एनडीए को वोट देंगे और ना ही महागठबंधन को.
पहले चरण के मतदान के बाद जीत का दावा
कल यानी की 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान हुआ. 54.1 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके बाद सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं. पप्पू भी अपनी जीत और विरोधियों की हार का दावा कर रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि इस बार के पहले चरण में खिचड़ी मतदान हुआ है. लिहाजा ना तो एनडीए और ना ही महागठबंधन के लोग जीत का दावा कर सकते हैं.
पप्पू ने पीएम के बयान का किया समर्थन
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया था. पप्पू यादव ने कहा कि जिस तरह का बयान आजकल तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में दे रहे हैं, निश्चित तौर पर उन पर यह बयान फिट बैठता है, क्योंकि उनके पिताजी भी अपने समय में भूरा बाल साफ करो जैसा बयान दे रहे थे. फिलहाल तो पप्पू पास हों या फेल लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद गदगद जरुर नजर आ रहे हैं.