बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माजरा क्या है! बिहार में सरकारी मौत का आंकड़ा-85, लेकिन पटना में एक ही घाट पर जले 56 शव - Pappu Yadav

बिहार में कोरोना से रोजाना कितने लोगों की मौत हो रही है. आज के समय में यह बड़ा सवाल बन गया है. सरकार कहती है राज्य में सिर्फ 80 से 85 लोगों की मौत हो रही है. लेकिन पटना के एक ही श्मशान घाट पर मंगलवार को 56 शव जलाए गए. पप्पू यादव ने सरकार पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है.

corona infection
corona infection

By

Published : Apr 27, 2021, 9:28 PM IST

पटना:क्या बिहार में कोरोनासे मौत के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है? यह सवाल इसलिए क्योंकि सरकारी आंकड़े और श्मशान पहुंच रहे शवों की संख्या में गंभीर विसंगतियां हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में अकेले बांस घाट पर मंगलवार को शाम 5 बजे तक 56 शवों का दाह संस्कार किया गया. इधर, पप्पू यादव ने भी बिहार सरकार पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है.

शव जलाने के लिए लोगों की भीड़

पटना के श्मशान घाटों पर स्थिति यह है कि यहां मृतकों के परिजनों को दाह संस्कार के लिए चार से पांच घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5:00 बजे तक पटना के बांस घाट पर कुल 56 शवों को जलाया जा चुका था, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कोरोना से लोगों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चैनल 'ईटीवी बाल भारत' 12 भाषाओं में लॉन्च

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि जब उन्होंने श्मशान में जलने वाले संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के बारे में पता किया तो औसतन दर 60 से 70 रही. लेकिन शमशान घाटों के सरकारी आंकड़े 22 से 25 लोगों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि करता है. सरकार ने श्मशान को सजा रखा है. अस्पतालों में डॉक्टर के बदले जल्लाद बैठे हैं और खुद सरकारी महकमों के बाबू एसी वाले कमरे में आराम फरमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details