पटना:क्या बिहार में कोरोनासे मौत के आंकड़ों को छुपाया जा रहा है? यह सवाल इसलिए क्योंकि सरकारी आंकड़े और श्मशान पहुंच रहे शवों की संख्या में गंभीर विसंगतियां हैं. जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में अकेले बांस घाट पर मंगलवार को शाम 5 बजे तक 56 शवों का दाह संस्कार किया गया. इधर, पप्पू यादव ने भी बिहार सरकार पर कोरोना से हुई मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है.
पटना के श्मशान घाटों पर स्थिति यह है कि यहां मृतकों के परिजनों को दाह संस्कार के लिए चार से पांच घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 5:00 बजे तक पटना के बांस घाट पर कुल 56 शवों को जलाया जा चुका था, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कोरोना से लोगों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.