बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर पर गर्मायी बिहार की सियासत, पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ को घेरा - vikas dubey encounter

यूपी के कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर देशभर में सवाल उठ रहे हैं. वहीं, बिहार में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने यूपी सीएम पर जातिवाद का आरोप लगाया है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jul 11, 2020, 7:34 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही योगी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

पप्पू यादव ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर 400 से ज्यादा एनकाउंटर किए गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से पूछा, 'क्या उत्तर प्रदेश में उनकी जाति का कोई अपराधी नहीं है?'

विकास दुबे एनकाउंटर पर उठाए सवाल
मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में विकास दुबे के एनकाउंटर पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर विकास दुबे भागने की कोशिश कर रहा था, तो सीने में गोलियां कैसे लगीं? वह टाटा सफारी गाड़ी में सवार था, लेकिन जो गाड़ी पलटी, वह महिंद्रा की थी.

पप्पू यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, 'विकास दुबे भाजपा के कई मंत्रियों की पोल खोलने वाला था, जिससे भाजपा सरकार गिर भी सकती थी. पोल खुलने से पहले ही उसे चुप करा दिया गया. उसके घर को भी गैरकानूनी ढंग से गिरा दिया गया. उसकी पत्नी और बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया गया और रिश्तेदारों को भी जानबूझकर एनकाउंटर में मार दिया गया.'

एनकाउंटर की हो न्यायिक जांच- पप्पू यादव
एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा, 'सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायपालिका को है. मैं उच्चतम न्यायालय से अपील करता हूं कि शीर्ष अदलत इस घटना का स्वत: संज्ञान ले और इसकी न्यायिक जांच हो. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ की निगरानी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस काटजू, जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस लोकुर के द्वारा जांच होनी चाहिए.'

बिहार सरकार पर साधा निशाना
बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा, 'कोरोना काल में 8 हजार 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन आम जनता को कोई राहत नहीं मिली. पूरे खर्च की जांच होनी चाहिए.'

पप्पू यादव ने आगे कहा, 'यदि बिहार में हमारी सरकार बनती है, तो हम अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे. हम स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल कोर्ट स्थापित करेंगे और एक सप्ताह में चार्जशीट और छह महीने में सजा का प्रावधान करेंगे.'

पार्टी में ज्वाइन हुए ये नेता
इससे पहले, पप्पू यादव और प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में सिवान राजद के नेता फिरोज आलम, मो. इफ्तेखार आलम, अजय यादव, रवींद्र यादव, मो. मोतिकुर रहमान, मोहम्मद वासिम रज्जा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details