बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba को पप्पू यादव ने बोला 'छिछोरा'..कहा - 'बागेश्वर बाबा पर ठोकेंगे मुकदमा'

बागेश्वर बाबा को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को छिछोरा कहकर संबोधित किया और उनपर मुकदमा करने की भी बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 11:04 PM IST

पप्पू यादव की बागेश्वर बाबा पर टिप्पणी

पटना:बागेश्वर धाम की महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से ही शुरू हुई उन पर राजनीतिक बयानबाजी उनके दौरे के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही. रविवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है और उन्हें छिछोरा करार देते हुए मुकदमा ठोकने की भी बात कही है. दरअसल पप्पू यादव रविवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी दफ्तर में प्रेस वार्ता आयोजित किए और इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग 3 महीने पहले बिहार के एक शिक्षक ललन कुमार बागेश्वर धाम गए थे लेकिन वह गायब हो गए हैं, परिवार परेशान है लेकिन बागेश्वर बाबा कोई सुराग नहीं निकाल रहे.

ये भी पढ़ेः 2000 Rupee Note: 'ये सब पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए..', नई नोटबंदी पर पप्पू यादव की टिप्पणी

गुमशुदा शिक्षक का पता बताए बागेश्वर बाबा: पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षक का आईआईटियन भाई परेशान हैं और लगभग एक लाख का बैनर पोस्टर खोजने के लिए लगा चुका है लेकिन अब तक भाई नहीं मिला है. अगर बागेश्वर बाबा में इतनी शक्ति है कि वह किसी की भी पर्ची खोल देते हैं और पता लगा लेते हैं तो शिक्षक के परिवार वालों की पर्ची खोलें और शिक्षक का पता बताएं कि शिक्षक कहां है और किस हाल में है. इस दौरान उन्होंने मोबाइल से एक पर्ची की फोटो दिखाई और बताया कि यह पर्ची उस शिक्षक को बागेश्वर बाबा ने लिख कर दिए थे जिसमें लिखा है कि 'लिख लोढ़ा पत्थर सोलह दूनी आठ'. उन्होंने कहा कि बागेश्वर क्या लिखता है क्या नहीं लिखता है सिर्फ वही पढ़ सकता है.

" कौन बागेश्वर बाबा, बाबा नहीं छिछोरा है. यह पर्ची उस शिक्षक को बागेश्वर बाबा ने लिख कर दिए थे जिसमें लिखा है कि 'लिख लोढ़ा पत्थर सोलह दूनी आठ'. बागेश्वर क्या लिखता है क्या नहीं लिखता है सिर्फ वही पढ़ सकता है" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

बागेश्वर बाबा पर मुकदमा करेंगे पप्पू: इसी दौरान जब पत्रकारों ने कहा कि क्या यह बागेश्वर बाबा की पर्ची है तो पप्पू यादव ने कहा कि कौन बागेश्वर बाबा, बाबा नहीं छिछोरा है. पप्पू यादव ने कहा कि वह ऐसे बाबा को नहीं मानते और वह बागेश्वर पर मुकदमा भी ठोकेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि बागेश्वर यदि दावा करता है कि वह सब कुछ का पता लगा लेता है तो उस के दरबार में गए शिक्षक जो गायब हो गए हैं उनका पता लगाकर परिवार को सूचित करें नहीं तो वह इस बाबा पर मुकदमा भी ठोकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details