बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः जमीन कारोबारी के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, दो दिन पहले हुई थी हत्या - पटना सिटी की खबर

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने मामले में स्पीडी ट्रायल की मांग की है. साथ ही मृतक के तीनों बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की.

पटना
पटना

By

Published : Sep 23, 2020, 10:50 PM IST

पटना(पटना सिटी): जिले के खाजेकला थाना क्षेत्र में बीते दिन अपराधियों ने जमीन कारोबारी शिव शंकर उर्फ कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जाप संरक्षक पप्पू यादव आज उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों का ढाढस बढ़ाया और मृतक के तीनों बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली.

'बेलगाम है अपराधी'
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अपराधियों का बोल-बाला है. पुलिस शराब माफिया और वाहन चालकों से पैसे वसूलने में लगी है. सरकार के जनता की समस्या से कोई लेने-देना है. बेलगाम अपराधी पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं हैं. पटना सिटी इलाके में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बदमाशों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. लेकिन अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर है.

पेश है रिपोर्ट

स्पीडी ट्रायल की मांग
पप्पू यादव ने मामले में स्पीडी ट्रायल की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को जेल पहुंचाए और जल्द से जल्द सजा दिलाएं. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details