पटनाःबिहार में रोजगार के मुद्दे (Employment Issues In Bihar) को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव 7 मार्च को सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान वो राजभवन का घेराव करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के जरिए दी. उन्होंने बताया है कि कोर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है रोजगार और नौकरी के मुद्दे को लेकर आगामी 7 मार्च को पटना राजभवन मार्च (Pappu Yadav Raj Bhavan March) किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लूट का अड्डा बना हुआ है और इसको लेकर उनकी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ेंःपप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार
पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी है कि 7 मार्च को रोजगार, महिलाओं का शोषण, विशेष राज्य के दर्जे पर पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया जाएगा. दूसरी ओर 23 मार्च को लोहिया और भगत सिंह की शहादत दिवस के दिन 'बिहार बनाओ रोजगार यात्रा' निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के सभी नेता और जिला के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में हो रहे घोटालों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.