बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JCB में बैठकर पप्पू यादव ने चीन के विज्ञापन पर पोती कालिख, कहा- 'नो चाईनीज' - हिंसक झड़प

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी जानकारी जुटाने में फेल साबित हुई. उन्होंने कहा कि सरकार चाइनीज प्रोडक्ट की बिक्री पर देश में बैन लगाए.

patna
patna

By

Published : Jun 18, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:29 PM IST

पटनाःलद्दाख में भारत चीन सीमा पर हुए विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इसको लेकर देशभर में लोग आक्रोशित हैं. इसी कड़ी में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने राजधानी के कोतवाली थाना के सामने लगे चाइनीज मोबाइल कंपनी के पोस्टर पर कालिख पोती.

पोस्टर पर कालिख पोतते पप्पू यादव

पोस्टर पर लिखे स्लोगन
पटना के कोतवाली थाना के सामने लगे चाइनीज मोबाइल के पोस्टर पर पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने जेसीबी पर चढ़ कालिख पोती. इसके साथ ही उन्होंने उस पोस्टर पर नो सेल ऑफ चाइनीज प्रोडक्ट इन इंडिया जैसे स्लोगन भी लिखे.

'भारतीय खुफिया एजेंसी हुई फेल'
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी जानकारी जुटाने में फेल साबित हुई. उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा के 60 किलोमीटर के क्षेत्र को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने कब्जा कर रखा है जो पहले भारत के कब्जे में हुआ करता था.

देखें रिपोर्ट

चाइनीज प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे सितारे
पप्पू यादव ने बताया कि भारत की 220 कंपनियों का चीन के साथ लीगल कनेक्शन है. आज हालात यह है कि चीन हमारे सैनिकों पर हमले कर रहा है और भारतीय क्रिकेटर और फिल्म स्टार चाइनीज प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं.

चाइनीज प्रोडक्ट बैन लगाए सरकार
जाप सुप्रीमो ने कहा कि भारत सरकार सिर्फ बात करती है चीन को सबक सिखाने की हिम्मत उनमें है. उन्होंने कहा कि सरकार चाइनीज प्रोडक्ट की बिक्री पर देश में बैन लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जो भी क्रिकेटर नेता या अभिनेता चाइनीज प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे उनका विरोध करेगी.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

सहायता राशि देने की घोषणा
पप्पू यादव ने बॉर्डर पर शहीद हुए बिहार के 5 जवानों के परिजनों को एक-एक 1लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही. बता दें कि चीन के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद होने वालों में समस्तीपुर, भोजपुर, वैशाली और बिहटा के जवान शामिल हैं.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details