पटना:देश में मोटर व्हीकल एक्ट पूरे कड़ाई के साथ लागू हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हजारों गाड़ियों पर यातायात नियम की अवहेलना करने पर जुर्माना लगाया गया है. इसी बात को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सोमवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहा से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल पर निकले थे.
पटना: सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग साइकिल पर सवार हुए पप्पू यादव, सीएम नीतीश पर साधा जमकर निशाना
राजधानी में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हजारों गाड़ियों पर यातायात नियम की अवहेलना करने पर जुर्माना लगाया गया है. इसी बात को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव सोमवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहा से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल से निकले थे.
समर्थकों के साथ साइकिल से यात्रा की शुरू
पप्पू यादव ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल से यात्रा शुरू की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मोटर व्हीकल एक्ट लागू तो कर दिया गया और इसका दुष्परिणाम भी सड़कों पर देखने को मिल रहा है. सरकार को पहले लोगों में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए था.
'लोगों में पहले कानून का भय पैदा कीजिए'
जाप संरक्षक ने साफ तौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि पहले लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर जागरूक कीजिए. लोगों में सिर्फ सेंस पैदा कीजिए जिससे आम आदमी नियम कानून का पालन करे. लोगों में पहले कानून का भय पैदा कीजिए. पप्पू यादव ने साफ तौर से इनकम टैक्स चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई आम आदमी की लड़ाई है और इसके लिए वह सड़क पर उतरे हैं.