पटनाः देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा मंगलवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. इस कड़ी में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस बजट को बिहार के लिए निराशाजनक (Pappu Yadav on Budget 2022) बताया है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस बजट को पेश कर यह साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार भारत को आत्मनिर्भर ना बनाकर कॉरपोरेट सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Budget 2022 Sitharaman : संसद में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री ने दिए सवालों के जवाब
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित इस बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. शिक्षा मामले में भी सबसे कम बजट बिहार के लिए दिया गया है तो वहीं स्वास्थ्य के सेक्टर में दुनिया का सबसे कम बजट भारत ने ही पेश किया है.
पप्पू यादव ने कहा कि इस बजट में भी बिहार के हाथ खाली रहे हैं. ना पर्यटन क्षेत्र के लिए इस बजट में कुछ दिया गया है और ना ही शिक्षा और रोजगार क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार द्वारा पारित इस बजट में कुछ किया गया है. बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित रहते हैं, उन लोगों के लिए भी बजट में कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु
पप्पू यादव ने बिहार की 14 करोड़ जनता के हित को देखते हुए केंद्र सरकार को इस बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र को भी बढ़ावा देना चाहिए था. इस बजट में भी केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज भी नहीं दी. उन्होंने सवाल उठाया कि केन्द्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रही है?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP