नयी दिल्ली/पटना:जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मधुबनी नरसंहार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले और मामले में जो भी लोग हैं, उनको पकड़ा जाए. दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए. सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर ड्रामेबाजी करना बंद करे.
"मधुबनी नरसंहार के खिलाफ मैं मधुबनी में जाकर धरना दूंगा. बिहार बंद भी बुलाऊंगा. अब आर-पार की लड़ाई होगी."- पप्पू यादव, अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी
पढ़ें:मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"
मधुबनी घटना कितनी बड़ी?
उन्होंने कहा कि मधुबनी में जिन 5 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई है. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह तो अब सड़क पर आ गए. 35 लोग बंदूक और तलवार लेकर आए और 5 लोगों को मौत का घाट उतार दिया. इससे बड़ा नरसंहार और क्या हो सकता है?
सीएम नीतीश क्यों नहीं करते मधुबनी का दौरा
उन्होंने कहा कि बजरंग दल का एक गुंडा जिसने रावण सेना बना ली है. उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वह एक पूर्व मंत्री का करीबी है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार का कोई भी मंत्री, स्थानीय विधायक एवं सीएम नीतीश भी मधुबनी जाकर पीड़ित परिवार से नहीं मिले. यह बहुत ही शर्मनाक है. नीतीश को तुरंत मधुबनी का दौरा करना चाहिए.