पटना:चुनावी साल में राजद विधायक चंद्रिका राय जदयू में शामिल हो गए हैं. इस मामले को लेकर उनके दामाद तेज प्रताप यादव ने नाराजगी जाहिर की है. इस मामले पर बोलते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि चंद्रिका राय ने यह कदम उठाकर अपनी पारिवारिक छवि धूमिल कर ली है. आखिर किस स्वार्थ पर उन्होंने अपनी बेटी को राजनीतिक दांव पर लगाया यह वही जानते होंगे.
पप्पू यादव बोले- चंद्रिका राय ने JDU में जाकर परिवार की छवि को किया धूमिल
बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले नेताओं के दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
पप्पू ने चंद्रिका राय के जदयू में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आज लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर होते तो लालू परिवार को यह दिन नहीं देखना पड़ता. हालात यह है कि परिवार वालों ने लालू जी को साइड लाइन में डाल दिया तो आखिरकार अब चंद्रिका राय को कौन पूछेगा. वहीं तेज प्रताप यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह परिवार ही हर बातों पर लोगों से फरियाने की बातें कहता है.
'चंद्रिता राय ने की गलती'
चंद्रिका राय से सवाल करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जब राजद में इतनी दिक्कत हो रही थी, उनकी बेटी ऐश्वर्या का राजद में इतना अपमान हो रहा था तो आखिरकार राजद से लोकसभा का टिकट लेने के लिए चंद्रिका राय ने एड़ी चोटी एक क्यों कर दी थी. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि अब राजद का नेतृत्व लालू प्रसाद यादव नहीं कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव जनता के हित की बातें करते थे और उनका परिवार मार-काट, लूट-खसोट की राजनीति करने में जुटा है.