बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे पप्पू यादव, कहा-केंद्र सरकार बताए कौन है दीप सिद्धू

बिहार में किसानों के समर्थन में एक तरफ महागठबंधन मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ गांधी मैदान में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बताए दीप सिद्धू कौन है. जिसने किसानों आंदोलन को खत्म करने की साजिश रची है.

patna
किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे पप्पू यादव

By

Published : Jan 29, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 8:03 PM IST

पटना: एक तरफ जहां कृषि कानून के विरोध में दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर किसान संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी और राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठ गए हैं. पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे सैकड़ों किसानों, आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय अनशन कर रहे हैं.

एक दिवसीय आमरण अनशन
पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के नीचे एक दिवसीय आमरण अनशन पर बैठे पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को हिटलर की सरकार बताया है. उन्होंने दिल्ली में हुई घटना को गलत बताया है.

'केंद्र सरकार बताए आखिर यह सिद्धू कौन है. जिसने किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश रची है'.- पप्पू यादव, जाप अध्यक्ष

किसानों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी
पप्पू यादव ने साफ तौर से कहा है कि किसानों के समर्थन में लगातार जन अधिकार पार्टी अपनी आवाज बुलंद करती रही है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात हुए गाजियाबाद मामले को लेकर किसान नेता से जब उनकी बात हुई तो उन्होंने फैसला लिया कि अब उनके पार्टियों को भी किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए.

पप्पू यादव पर मुकदमा दर्ज
इस बीच, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पर जिला प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया है. मजिस्ट्रेट ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. यह मुकदमा गांधी मैदान में बगैर अनुमति के धरने पर बैठने के आरोप में किया गया है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details