पटनाःबेगूसराय चर्चित गोलीकांड मामले में जब ईटीवी भारत में राजधानी पटना के लोगों की राय जाननी चाही तो राजधानी पटना ( Patna People Opinion On Begusarai shooting) के चौक चौराहों पर अपनी दुकान सजाए और सड़को से गुजर रहे लोगों ने कहा किबेगूसराय की घटनाकी बात को सुन अब उन्हें भी सड़क पर चलने से डर लगता है. सरकार को ऐसे मामलों में पहल करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर एक मिसाल कायम करना चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले पर पप्पू यादव (Pappu Yadav On Begusarai Firing Case) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले की कार्रवाई के लिए कोई कठोर कदम उठाने चाहिए थे. हालांकि वो ये भी मानते हैं कि बिहार सरकार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची गई है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद
'सड़क पर चलने में डर लगता है' : राजधानी पटना के लोग कहते हैं कि बिहार में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखकर अब उन्हें भी डर लगता है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले धीरज कहते हैं कि बेगूसराय की घटना की बात सुनकर अब उन्हें भी सड़क पर चलने में डर लगता है. जिस तरह से बेगूसराय में अपराधी धुआंधार फायरिंग कर राह चलते आम लोगों को अपना शिकार बनाया है उसे देख अब उन्हें भी डर लगने लगा है और ऐसी घटनाओं पर सरकार को कड़ा रुख अख्तियार कर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.
कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटेः निपटने पटना में सड़क किनारे गुमटी सजाकर परचून का सामान बेच रहे गनौडी प्रसाद कहते हैं कि जिस तरह से बेगूसराय की घटनाएं हुई है और अपराध बढ़ा है, ये देखकर अब उन्हें भी डर लगने लगा है कि कब क्या हो जाए. वहीं, सड़क पर सजी सैलून की दुकान पर दाढ़ी बनाने पहुंचे साधु और सहदेव कहते हैं कि जिस तरह की घटना बेगूसराय में घटी है उसको लेकर वह काफी डरे हुए हैं. उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनता यही चाहती है कि उनके प्रदेश और उसके गांव घर में अपराध कम हो लोग खुशी-खुशी अपना काम करें और कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटने का काम करे.
"जिस तरह की घटना बेगूसराय में घटी है उससे हम लोग भी काफी डरे हुए हैं, अब सड़क पर चलने में डर लगता है. हम यही चाहते हैं कि हमारे प्रदेश और गांव घर में अपराध कम हो लोग खुशी खुशी अपना काम करें. कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटे, तभी बिहार में अपराध कम होगा"- स्थानीय