बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव को भा गया क्राइम बंदी पर योगी स्टाइल..? बोले- 'अपराधियों का ढहा देना चाहिए घर' - Begusarai Firing Case

बेगूसराय गोलीकांड को लेकर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Jaap National President Pappu Yadav) ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मानते हैं कि बिहार सरकार को बदनाम करने की यह गहरी साजिश है, बावजूद इसमें सरकार को सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए.

बेगूसराय गोलीकांड से पटना के लोगों में भय
बेगूसराय गोलीकांड से पटना के लोगों में भय

By

Published : Sep 16, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:46 AM IST

पटनाःबेगूसराय चर्चित गोलीकांड मामले में जब ईटीवी भारत में राजधानी पटना के लोगों की राय जाननी चाही तो राजधानी पटना ( Patna People Opinion On Begusarai shooting) के चौक चौराहों पर अपनी दुकान सजाए और सड़को से गुजर रहे लोगों ने कहा किबेगूसराय की घटनाकी बात को सुन अब उन्हें भी सड़क पर चलने से डर लगता है. सरकार को ऐसे मामलों में पहल करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर एक मिसाल कायम करना चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले पर पप्पू यादव (Pappu Yadav On Begusarai Firing Case) ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले की कार्रवाई के लिए कोई कठोर कदम उठाने चाहिए थे. हालांकि वो ये भी मानते हैं कि बिहार सरकार के खिलाफ कोई गहरी साजिश रची गई है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों को नहीं कानून का भय, बिहार में पहले कभी ऐसा नहीं देखा- बेगूसराय गोलीकांड पर पूर्व DGP अभयानंद

'सड़क पर चलने में डर लगता है' : राजधानी पटना के लोग कहते हैं कि बिहार में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को देखकर अब उन्हें भी डर लगता है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले धीरज कहते हैं कि बेगूसराय की घटना की बात सुनकर अब उन्हें भी सड़क पर चलने में डर लगता है. जिस तरह से बेगूसराय में अपराधी धुआंधार फायरिंग कर राह चलते आम लोगों को अपना शिकार बनाया है उसे देख अब उन्हें भी डर लगने लगा है और ऐसी घटनाओं पर सरकार को कड़ा रुख अख्तियार कर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.

कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटेः निपटने पटना में सड़क किनारे गुमटी सजाकर परचून का सामान बेच रहे गनौडी प्रसाद कहते हैं कि जिस तरह से बेगूसराय की घटनाएं हुई है और अपराध बढ़ा है, ये देखकर अब उन्हें भी डर लगने लगा है कि कब क्या हो जाए. वहीं, सड़क पर सजी सैलून की दुकान पर दाढ़ी बनाने पहुंचे साधु और सहदेव कहते हैं कि जिस तरह की घटना बेगूसराय में घटी है उसको लेकर वह काफी डरे हुए हैं. उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनता यही चाहती है कि उनके प्रदेश और उसके गांव घर में अपराध कम हो लोग खुशी-खुशी अपना काम करें और कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटने का काम करे.

"जिस तरह की घटना बेगूसराय में घटी है उससे हम लोग भी काफी डरे हुए हैं, अब सड़क पर चलने में डर लगता है. हम यही चाहते हैं कि हमारे प्रदेश और गांव घर में अपराध कम हो लोग खुशी खुशी अपना काम करें. कानून सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से निपटे, तभी बिहार में अपराध कम होगा"- स्थानीय


सरकार की कार्यशैली पर बरसे पप्पू यादवः वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले पर बोलते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में भी क्राइम का ग्राफ बढ़ा हुआ है और बिहार में क्रिमिनल का मनोबल बढ़ा हुआ है. सरकार को बेगूसराय की घटना के बाद बेगूसराय और समस्तीपुर के सभी क्रिमिनल्स के घर को सख्त रुख अख्तियार करते हुए गिरा देना चाहिए था. सरकार ने इस मामले में तत्परता नहीं दिखाई है. अधिकारियों को सिर्फ सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा. पप्पू यादव ने कहा कि वह मानते हैं कि बिहार सरकार को बदनाम करने की यह गहरी साजिश है, बावजूद इसमें सरकार को सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए.

"अपराधी 30 मिनट तक घूम-घूम कर गोलीबारी करते रहे और तब कहना कि मेरी पुलिस बिल्कुल सही है मैं बिल्कुल नहीं मानता. पूरा पुलिस महकमा शराब जमीन बालू में लगा हुआ है और इसलिए अपराध बढ़ा हुआ है. पुलिस कर्मियों की मानसिकता नहीं बदल रही है. सरकार को कई वर्षों से एक ही स्थानों पर अपनी कुर्सी जमाए पुलिसकर्मियों का जल्द से जल्द तबादला कर वैसे इलाकों में सख्त पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करनी चाहिए, तभी सरकार का इकबाल बुलंद होगा"-पप्पू यादव,जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष

बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि बेगूसराय में गोलीकांडको लेकर बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है. चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की है लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया


Last Updated : Sep 16, 2022, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details