पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पूयादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पहुंचे. बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 40 वर्षीय रामनाथ यादव की मौत हो गई थी. पप्पू यादव ने मृतक रामनाथ के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें -जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिले पप्पू यादव, सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप
बिहार में प्रभावी पूर्ण शराबबंदी को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने फिर प्रदेश सरकार की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए. पप्पू ने कहा कि हकीकत में आज बिहार में शराब अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश शराब को लेकर डेडलाइन जारी करे कि 6 महीने में एक बूंद शराब नहीं मिलेगा. अगर 6 महिनों में शराब मिल जाता है तो पूरी सरकार इस्तीफा दे.