पटनाःबिहार केमसौढ़ी में बीते सप्ताह हुई दो हत्याओं के बाद जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू (Pappu Yadav Met victim Family In Masaurhi) यादव पीड़ित परिजनों से मिलने धनरूआ पहुंचे. जहां 12 दिन पहले धनरूआ थाना (Dhanrua Police Station) के वीर महादेव स्थान के पास शिव शंकर मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके 2 दिन बाद ही मई गांव में एक शख्स नवीन कुमार की हत्या कर दी गई थी. पप्पू यादव ने दोनों जगहों पर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने की बात कही.
ये भी पढ़ें-3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- 'मामले की हो SIT जांच'
10 दिनों के अंदर दो युवकों की हत्याः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज नीति पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों लगातार हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है. सरकार सिर्फ क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. लगातार हत्या हो रही है. धनरूआ में महज 10 दिनों के अंदर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन दिनों माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
परिजनों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- 'नीतीश जी जरा संभालिए कहीं आप भी टारगेट में हो, कभी भी सीबीआई की रेड आप पर भी हो सकती है. लालू राबड़ी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी जो चल रही है, उसका सीधा कारण है नीतीश जी का लालू जी का करीब आना, जो किसी को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में नीतीश जी भी टारगेट पर हैं उन पर भी सीबीआई की रेड हो सकती हैं और घोटाले को उजागर किया जा सकता है'