बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिले पप्पू, कहा- नीतीश की 'क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज' की बात हवा-हवाई - ईटीवी न्यूज बिहार

धनरूआ में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव (Papu Yadav On Crime In Biahr) ने कहा कि सरकार सिर्फ क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. बिहार में अपराधी पुलिस से बेखौफ हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

v
v

By

Published : May 21, 2022, 10:16 AM IST

Updated : May 21, 2022, 10:31 AM IST

पटनाःबिहार केमसौढ़ी में बीते सप्ताह हुई दो हत्याओं के बाद जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू (Pappu Yadav Met victim Family In Masaurhi) यादव पीड़ित परिजनों से मिलने धनरूआ पहुंचे. जहां 12 दिन पहले धनरूआ थाना (Dhanrua Police Station) के वीर महादेव स्थान के पास शिव शंकर मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके 2 दिन बाद ही मई गांव में एक शख्स नवीन कुमार की हत्या कर दी गई थी. पप्पू यादव ने दोनों जगहों पर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कराने की बात कही.

ये भी पढ़ें-3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- 'मामले की हो SIT जांच'

10 दिनों के अंदर दो युवकों की हत्याः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज नीति पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में इन दिनों लगातार हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है. सरकार सिर्फ क्राइम पर नो कॉम्प्रोमाइज की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. लगातार हत्या हो रही है. धनरूआ में महज 10 दिनों के अंदर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इन दिनों माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.

परिजनों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा- 'नीतीश जी जरा संभालिए कहीं आप भी टारगेट में हो, कभी भी सीबीआई की रेड आप पर भी हो सकती है. लालू राबड़ी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी जो चल रही है, उसका सीधा कारण है नीतीश जी का लालू जी का करीब आना, जो किसी को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में नीतीश जी भी टारगेट पर हैं उन पर भी सीबीआई की रेड हो सकती हैं और घोटाले को उजागर किया जा सकता है'

ये भी पढ़ें-JAP प्रमुख पप्पू यादव का दिखा लालू प्रेम, बोले- 'उम्र को देखते हुए हो सजा का विचार'

आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांगः गौरतलब है कि 12 दिन पहले धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर महादेव स्थान पर शिव शंकर मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके 2 दिन बाद मई गांव में एक युवक नवीन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 10 दिनों में धनरूआ थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. दोनों मामले की जांच अभी चल ही रही है. दोनों घटना को लेकर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : May 21, 2022, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details