पटना:धनरूआ के मोरियावां गोलीकांड (Victims of Moriyawan) पर अब सियासत शुरू हो गई है. घटना के चौथे दिन जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) सोमवार को मोरियावां पहुंचे. जहां वह गोलीकांड मारे गये रोहित चौधरी और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और उनकी आर्थिक मदद भी की. जिसके बाद पप्पू यादव गांव वालों के साथ कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग सरकार से की.
ये भी पढ़ें- VIDEO: वीडियो में देखिए धनरूआ हिंसा की सच्चाई.. क्यों उग्र हुए ग्रामीण और कैसे खाकी हुई खून से लथपथ ?
बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां गांव पहुंच कर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने 22 अक्टूबर को पुलिस और पब्लिक की हिंसक झड़प में मारे गये रोहित चौधरी के परिजनों और घायल व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 हजार और गोली से जख्मी लोगों को 5 हजार की आर्थिक सहायता दी. वहीं, सरकार पर पुलिसिया दबंगई और तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में पुलिस बेलगाम होते जा रही है. पुलिस का जनरक्षक के बजाय भक्षक बन जाना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.