बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के शहीद सुनील के परिजनों से मिले पप्पू यादव, बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

जाप नेता ने कहा बेहतर विदेश नीति नहीं होने के कारण आज हमारे सामने नेपाल जैसे देश में आखें उठाकर बात कर रहा है. भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन ने कब्जा कर रखा है. लेकिन पीएम मोदी चीन को क्लीन चिट दे रहे है.

शहीद सुनील के परिजनों से मिले पप्पू यादव
शहीद सुनील के परिजनों से मिले पप्पू यादव

By

Published : Jun 23, 2020, 4:12 AM IST

पटना (बिहटा): जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव तारानगर पहुंचे. जहां उन्होंने जवान के पत्नी उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें सांत्वाना दी. मौके पर उन्होंने शहीद के बच्चे के शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की.

इसके अलावे पप्पू यादव ने जाप पार्टी की ओर से शहीद जवान के परिजन को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद और 2 महीने के अंदर शहीद सुनील का प्रतिमा लगाने का वादा भी किया.

'चीन कर रहा गुस्ताखी'
पप्पू यादव ने कहा कि चीन ने कायरता पूर्वक से हमारे वीर सैनिकों पर हमला किया था. हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जबाव दिया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देश भारत को आख दिखा रहे हैं. भारत सरकार ने कंप्लीट सरेंडर कर दिया है. चीन ने भारत के 38 हजार वर्ग किमी पर कब्जा कर रखा है. लेकिन हमारे पीएम मोदी चीन को क्लीन चिट दे रहे हैं.

'पीएम दे रहे क्लीनचिट'
जाप नेता ने कहा बेहतर विदेश नीति नहीं होने के कारण आज हमारे सामने नेपाल जैसे देश में आखें उठाकर बात कर रहा है. भारतीय सीमा क्षेत्र में चीन ने कब्जा कर रखा है. लेकिन पीएम मोदी चीन को क्लीन चिट दे रहे है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन के इस हरकत पर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 'भारतीय सीमा में चीन ने कब्जा नहीं किया है. चीनी सैनिक 1 इंच भी भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है. जबकि,सच्चाई इससे पड़े है.'

शहीद के बेटे में मिलते हुए जाप संरक्षक

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ओछी बयान से शहीद हुए जवानों के प्रति असंतोषजनक बयान साफ तौर पर दिख रहा है. पीएम ने एक बार भी देश के शहीद जवानों के प्रति किसी तरह का दुख नहीं जताया.

'केंद्र सरकार पर कैसे करें भरोसा'
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमला में शहीद हुए जवानों के लिए आज तक कुछ नहीं किया जा सका है. सरकार ने केवल आर्थिक मदद और नौकरी का वादा किया. सरकार का वादा आज तक धरातल पर नहीं उतर सका है. ऐसे में यह कैसे मान लिया जाए कि चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को आर्थिक मदद और नौकरी दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चीनी उत्पादों पर लगाया जाए प्रतिबंध'
जाप नेता ने कहा कि सरकार 2 महीने के अंदर शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी और 25 लाख की आर्थिक मदद करे. इसके अलावे चीन कंपनी के साथ पूर्व में हुए सभी करार को भारत सरकार रद्द करे. चीनी उत्पादों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि चीन ने भारतीय बाजार पर अपना कब्जा जमा रखा है. किक्रेट और आईपीएल तक के स्पॉसर चीन की कंपनियां कर रही है. चीनी उत्पादों को लेकर जाप पहले से ही सड़क पर उतर कर विरोध कर रही है.

शहीद के परिजनों से मिलते हुए पप्पू यादव

बता दें कि सोमवार को भाजपा सासंद मनोज तिवारी ने भी शहीद सुनिल के गांव में जाकर उनके तीनों बच्चे की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की थी.

बिहार सरकार ने 36 लाख रुपये देने का किया है वादा
गौरतलब है कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच 15-16 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में बिहार रेजीमेंट के 20 भारतीय सैनीक शहीद हो गए थे. बिहार के शहीद जवानों के लिए नीतश सरकार ने भी 36 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी का वादा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details