पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं. इसी बीच जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार के खिलाप मोर्चा खोल दिया हैं. पप्पू यादव मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में हुई युवक की निर्मम हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
बोले पप्पू यादव- बिहार बन चुका है अपराध का केंद्र, सरकार हुई फेल - bihar news
बता दें कि मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित गंगा किनारे अपराधियों ने ईंट-पत्थर से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृकक के परिजन से पप्पू यादव ने मुलाकात की .
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में ना शिक्षा है और ना ही रोजगार. उन्होंने कहा कि बिहार अपराधियों का सेंटर बन चुका हैं. उन्होंने कहा कि 'बिहार में प्रतिदिन हत्या, लूट सहित कई अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार और प्रशासन राज्य में अपराधिक घटना को रोकने में विफल साबित हो रही है.
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित गंगा किनारे अपराधियों ने ईंट-पत्थर से मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. युवक की हत्या की खबर सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि शनिवार की सुबह ईंट-भट्ठा के पास मजदूर रोज की तरह अपना काम करने जा रहे थे. तभी अचानक लोगों की नजर युवक की लाश पर पड़ी. युवक का शरीर ईंट से ढका मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.