पटनाःराजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में कुछ दिन पहले दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर (Two Farmers Murdered In Danapur) दी गई. किसान संजय कुमार सिंह और देवेंद्र की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी.
इसे भी पढ़ें- दानापुर डबल मर्डर: SSP का दावा- जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे कातिल
परिजनों को सांत्वना देने के बाद जाप सुप्रीमो ने कहा कि दानापुर में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. शराब माफियाओं के लिए यह हब बन चुका है. उन्होंने कहा कि हनुमानगंज सूर्य मंदिर बधार में ले जाकर संजय व उनके दोस्त देवेंद्र को जिस प्रकार अपराधियों ने आराम से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह चिंताजनक है. अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो सकी है.
अपराध करके अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और प्रशासन गहरी नींद में सोया रहता है. पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में आम आवाम सुरक्षित नही है. राज्य में हर ओर हत्या, लूट, चोरी, छिनतई और भ्रष्टाचार की होड़ मची है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला बोतले हुए कहा कि पूरे राज्य में कही भी लॉ एंड ऑर्डर काम नही कर रहा है.