पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव ने एकबार फिर नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर फेल है. पप्पू यादव ने कहा कि 15 वर्षों से बिहार बाढ़, सुखाड़ और बेरोजगारी से जूझ रहा है ऐसे में नीतीश कुमार किस विकास की बात कर रहे हैं.
सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले पप्पू यादव, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इस क्रम में जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए न कि आरजेडी शासनकाल की नाकामियां गिनानी चाहिए. ये बातें पप्पू यादव ने दानापुर-चांदमारी गांव में सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहीं. पप्पू यादव ने कहा कि भरोसा रखिये इस लड़ाई को परिवार के हिस्से की तरह लड़ेंगे.
सेना ने बंद किया रास्ता
बता दें कि लोदीपुर चांदमारी गांव की ओर जाने वाले रास्ते को सेना ने बैरियर लगाकर बंद कर रखा है. जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. सड़क शुरू करने की मांग को लेकर गांव के सैंकड़ो लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. लोदीपुर चांदमारी संघर्ष मोर्चा की ओर से पिछले 28 दिनों से ये धरना जारी है. लेकिन, अब तक किसी अधिकारी ने उनसे मुलाकात नहीं की है.