पटनाःबिहार में तीसरे फ्रंट के निर्माण के लिए जाप संरक्षक पप्पू यादव कवायद कर रहे हैं. जीतन राम मांझी और पप्पू यादव की मुलाकात से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि पप्पू यादव के मुलाकात के बाद हम पार्टी ने थर्ड फ्रंट के निर्माण से इनकार किया है. हम का कहना है कि यदि जाप का विलय उनकी पार्टी में होता है तो इसका स्वागत करेंगे.
तीसरे फ्रंट की सुगबुहाट तेज
दरअसल, बीती देर रात जाप प्रमुख पप्पू यादव और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से बिहार की राजनीति में तीसरे गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वैसे हम प्रमुख और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार से कुछ दिन पहले भी पप्पू यादव मुलाकात कर चुके हैं.
सीपीआई नेता कन्हैया से मुलाकात करते पप्पू यादव हम ने पप्पू की कवायद को नकारा
पप्पू यादव की तरफ से तीसरे फ्रंट के निर्माण के प्रयास को हम प्रवक्ता विजय यादव ने नकार दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में हम प्रवक्ता ने कहा कि पप्पू यादव और जीतन राम मांझी के बीच मुलाकात होती रहती है. ऐसा कुछ भी नहीं है. पप्पू यादव के साथ ख्याली पुलाव पकाने की बात से इनकार किया.
थर्ड फ्रंट के निर्माण पर बातचीत करते हम प्रवक्ता विजय यादव अक्टूबर में होगा महागठबंधन में रहने पर फैसला
हम प्रवक्ता के मुताबिक, अभी पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. अक्टूबर में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जहां महागठबंधन में रहने या नहीं रहने पर फैसला लिया जायेगा. बिहार में थर्ड फ्रंट से इनकार करते हुए कहा कि अभी बिहार में कोई फ्रंट कारगर नहीं है. बिहार में सिर्फ दो ही फ्रंट है, महागठबंधन और एनडीए.
तीसरे मोर्चे की कवायद में हम प्रमुख जीतन राम मांझी से मुलाकात करते पप्पू यादव जाप की विलय से बढ़ेगी हम की ताकत
पप्पू यादव और जीतन राम मांझी के बीच मुलाकात विजय यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि पप्पू यादव जाप का विलय हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में करते हैं तो उनका स्वागत करेंगे. जाप के विलय से हम पार्टी की ताकत में वृद्धि होगी. मांझी के कंधों से बोझ कम होगा. साथ ही हम पार्टी को एक नई ताकत मिलेगी.
जीतन राम मांझी और पप्पू यादव निमंत्रण मिला तो महागठबंधन की बैठक में जायेंगे मांझी
वहीं, मंगलवार की शाम में महागठबंधन की बैठक होने वाली है. इस बैठक में महागठबंधन के प्रमुख नेता भाग लेगें. इस बैठक में मांझी के भाग लेने के सवाल पर प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि यदि निमंत्रण मिला होगा तो बैठक में शामिल होने जरूर जायेंगे.
तीसरे फ्रंट की कवायद कर रहे पप्पू यादव
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने बिहार में महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की बात कही थी. इस के बाद से जाप प्रमुख पप्पू यादव लगातार जीतन राम मांझी से मुलाकात कर एक नई राजनीति समीकरण बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. दरअसल बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. सारी पार्टी सदस्यता अभियान भी चला रही है. वहीं, लगातार छोटे दलों के नेताओं के बीच मुलाकात का दौर चल रहा है. पप्पू यादव कई छोटे-छोटे दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. वाम दल नेता कन्हैया कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, एलजेपी से अलग हुए एमजेपी सेकुलर पार्टी के सत्यानंद शर्मा से भी मुलाकात कर चुके हैं.