पटना : बिहार की राजनीति में नई पटकथा लिखी जा रही है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. पप्पू यादव ने राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से बात की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पप्पू यादव महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश में हैं. कयास इस बात की भी है कि पप्पू यादव पर लालू की कृपा दृष्टि पड़ सकती है और उन्हें फिर से आरजेडी का हिस्सा बना लिया जाए.
ये भी पढ़ें - RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'
लालू से मिले पप्पू यादव:लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद काफी समय तक दिल्ली में रहे और फिर पटना वापस आए हैं. पटना से वे दिल्ली वापस चले गए थे, लेकिन एक बार फिर से लालू पटना में हैं. ऐसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनसे शुक्रवार को राबड़ी आवास में जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ''गरीब के मसीहा लालू यादव से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. लालू प्रसाद यादव ने हमें पिता का स्नेह दिया, इससे मैं अभिभूत हूं.''