बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग: जाप कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर रोकी ट्रेन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) समेत कई अन्य मांगों को लेकर जन अधिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. जाप कार्यकर्ताओं ने पटना सचिवालय हाल्ट पर जमकर हंगामा किया और सचिवालय हाल्ट रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान जाप नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

JAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
JAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 10, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 4:55 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में जन अधिकारी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला (JAP Workers Protest In Patna) है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने पटना सचिवालय हाल्ट पर जमकर हंगामा किया और सचिवालय हाल्ट रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. हंगामा बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. सिर्फ पटना ही नहीं, राज्य के कई जिलों में ट्रेन का चक्का जाम किया गया.

दरअसल, विभिन्न मांगों को लेकर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने ट्रेन रोको अभियान (JAP Train Stop Campaign) का आह्वान किया. जिसके तहत पटना के दीदारगंज हॉल्ट के पास भी पटना-झाझा पैसेंजर को रोककर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, पटना में जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के कार्यकर्ताओं ने दीदारगंज हॉल्ट के पास ट्रेन का परिचालन रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

देखें रिपोर्ट.

जाप कार्यकर्ता राजवीर कुमार ने कहा कि ''केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के किसान सड़क पर है. बिहार हर मानकों में आगे खड़ा है फिर भी अभी तक उन्हें विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, एमएसपी कानून लागू नहीं होने के कारण किसानों को असली मेहनताना नहीं मिल रहा है. देश के किसान खाद की कालाबाजारी और किल्लत से परेशान हो रहे हैं. किसानों की मांग है कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लगातार किया जा रहा है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहीं हैं.''

कैमूरमें पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड स्टेशन पर रेल रोककर प्रदर्शन किया. सभी मांगों के लिए भभुआ रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर हावड़ा-कालका मेल (Howrah-Kalka Mail) को रोककर जमकर प्रदर्शन किया गया. देशभर में किसानों के अन्याय होने तथा किसानों को समय पर हो रही खाद की किल्लत का आरोप लगाते हुए जाप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

इस दौरान जाप के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. जाप के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि ''नीतीश सरकार ने सभी सचिवों को दो साल तक नौकरी पर रखने के बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नही है. अब हम किसी और को बहाल करेंगे. जो व्यक्ति दो साल तक सचिव की नौकरी किया, उन सचिवों को स्थाई बहाल करने को लेकर आज रेल रोका गया. बताते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है. हम लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया मगर एमएसपी लागू नहीं किया गया है.''

गया में भी जन अधिकार पार्टी के रेल रोको अभियान के तहत जाप कार्यकर्ताओं ने गया जंक्शन पर जमकर प्रदर्शन किया. जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गया स्टेशन पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोके रखा और अपनी मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आरपीएफ जवान भी मुस्तैद नजर आए.

इस मौके पर राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि ''बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा देने एमएसपी, सहित ऐसे कई अन्य मुद्दे को लेकर आज जनाधिकार पार्टी के तरफ से रेल चक्का जाम अभियान चलाया गया है. बिहार के विकास के लिए यह जरूरी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, लेकिन केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, इसके लिए नीतीश सरकार भी जिम्मेदार है.''

मसौढ़ी में जन अधिकार पार्टी के समर्थक सुबह से ही पटरियों पर उतर आए और अपनी मांगों को लेकर पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर रेल चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पटना गया रेल खंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को रोककर जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, मोदी और नीतीश के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान जाप समर्थकों ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के बैनर तले देशभर में रेल चक्का जाम प्रदर्शन जारी है. यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक एमएसपी लागू ना हो जाए. नीतीश कुमार जिन्होंने पंचायत सचिव को नौकरी देकर अब उसे हटा दिया, यह कानूनन गलत है. यह तानाशाही की सरकार चल रही है. वहीं, इन दिनों खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. पूरे बिहार में खाद की कमी से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. किसानों को सुलभता से खाद उपलब्ध कराई जाए, अगर यह मांग नहीं मानी जाती है, तो जाप का आंदोलन चलता रहेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details