बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपने ही घर में नजरबंद हुए पप्पू यादव, कहा-आंदोलन से डर गई सरकार

पप्पू यादव के आवास पर तीन थाने की पुलिस मौजूद है. घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध की बात सुन पप्पू यादव घर में ही धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, बिहार से एक बड़े आंदोलन की बात कही है.

patna
घर में नजरबंद पप्पू यादव

By

Published : Dec 17, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:07 PM IST

पटनाःपूर्व सांसद पप्पू यादव को उनके पटना स्थित मंदिरी आवास में नजरबंद कर दिया गया है. पप्पू यादव को उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. उनके आवास पर पुलिस की तैनाती की गई है. जिसके बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ घर पर ही धरने पर बैठ गए हैं.

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार के इशारे पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सरकार जाने से रोक रही है. ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पूरे देश के छात्र सड़कों पर हैं. जब छात्र के समर्थन में धरना-प्रदर्शन में जा रहे हैं तो सरकार की तरफ से हाउस करवाया गया है.

घर में नजरबंद पप्पू यादव

आंदोलन से डर कर किया नजरबंद-पप्पू
नजरबंदी पर पप्पू यादव ने कहा है कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वो लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. हाल ही में नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. जिससे कहीं ना कहीं सरकार उनके आंदोलन से डर कर उन्हें नजरबंद कर दी है. जाप नेता ने ऐलान करते हुए कहा कि नए आजादी की दूसरी लड़ाई एक बार फिर से बिहार से ही शुरू होगी.

धरना पर बैठे पप्पू यादव

ये भी पढ़ेंः'नीतीश कुमार लापता', राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे हैं पोस्टर

मजिस्ट्रेट ने नजरबंद से किया इनकार
वहीं, मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एम एस खान ने बताया कि पप्पू यादव को नजरबंद नही किया गया है. उनके सुरक्षा में बीएमपी के जवान लगाये गए हैं. रूटीन कार्रवाई के लिए पप्पू यादव के घर पर पुलिस बल को लगाया गया है. बता दें कि पप्पू यादव के आवास पर तीन थाने की पुलिस मौजूद है. हालांकि पप्पू यादव के मुताबिक उनके घर पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने बताया कि डीएम के आदेश पर घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. छात्र परिषद जाप के प्रतिकार मार्च को रोकने की कोशिश की जा रही है. अब पप्पू यादव को अपने घर से बाहर निकलने के लिए भी जिला प्रशासन की इजाजत लेनी होगी.

Last Updated : Dec 17, 2019, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details