बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी हत्याकांड: JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, बिहार सरकार पर साधा निशाना - प्पू यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद

मधुबनी गोलीकांड को लेकर पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने सरकार और विपक्ष पर निशाना साधा है. इलसे साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 1 लाख रुपये राशि देकर आर्थिक सहायता किया है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Apr 12, 2021, 1:15 PM IST

पटना: 29 मार्च को होली के दिन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है. वहीं आज इस घटना में घायल हुए व्यक्ति से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की है. इसके साथ ही में बिहार सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया है.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी : महमदपुर नरसंहार को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

एक लाख रुपये की मदद
पटना के पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव ने घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज सिंह का हाल-चाल जाना. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये की मदद भी की. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले मधुबनी में इतनी बड़ी घटना हो गई और सरकार पक्ष का कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार की मदद करने नहीं आया. हालात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी पीड़ित परिवार का हालचाल जानने नहीं पहुंचे.

पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव.

घायल की स्थिति गंभीर
इस नरसंहार की घटना के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता भी देने कोई नहीं आ रहा है. पटना के पारस अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मनोज के हालात धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. ऐसे में इस परिवार को काफी आर्थिक सहायता की जरूरत है. पारस अस्पताल में मनोज को दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एयर एंबुलेंस से घायल मनोज को ले जाने के लिए पैसे तक नहीं है. अभी तक पारस अस्पताल ने पीड़ित परिवार से 12 लाख रुपये इलाज के नाम पर ले लिया है. पटना के पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों को एक-एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है.

अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव.

ये भी पढ़ें:राजपूत करणी सेना का एलान, मधुबनी हत्याकांड के दोषियों का सिर कलम करने पर देंगे 5 करोड़ रुपये

स्वास्थ्य मंत्री से खर्च उठाने के लिए अनुरोध
पप्पू यादव कहते हैं कि इस घटना के बाद सरकार ने पीड़ित परिवार कि किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. पप्पू यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार के इलाज का खर्चा स्वास्थ्य मंत्री उठाएं. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल हुए मनोज सिंह के बहनोई अशोक सिंह पटना के पारस अस्पताल में लगातार मनोज सिंह की देखभाल करने में जुटे हुए हैं.

देखें रिपोर्ट.

मनोज कहते हैं कि घटना के बाद किसी ने उनकी और उनके परिवार की सुध नहीं ली है. मनोज सिंह के इलाज के लिए बहनोई अशोक सिंह को खेत तक बेचने की नौबत आ गई है. अशोक सिंह कहते हैं कि वह सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि इस कठिन परिस्थिति में उनके परिवार की मदद करें. आज इस कठिन परिस्थिति में पप्पू यादव ने 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता देकर सहायता की है.

नीतीश कुमार जी को याद दिलाना चाहेंगे कि कभी तो संवेदनशील होइए. संवेदनहिनता की प्रकाष्ठा है सत्ता पक्ष और विपक्ष का नेतृत्व. हर चीजों का राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता. मैं बार-बार कहता हूं, उस पांचों भाई के परिवार में एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए.-पप्पू यादव,जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो

ABOUT THE AUTHOR

...view details