पटना: 29 मार्च को होली के दिन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना में एक व्यक्ति का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है. वहीं आज इस घटना में घायल हुए व्यक्ति से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पटना के पारस अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की है. इसके साथ ही में बिहार सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया है.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी : महमदपुर नरसंहार को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
एक लाख रुपये की मदद
पटना के पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव ने घटना में गंभीर रूप से घायल मनोज सिंह का हाल-चाल जाना. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपये की मदद भी की. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले मधुबनी में इतनी बड़ी घटना हो गई और सरकार पक्ष का कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार की मदद करने नहीं आया. हालात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी पीड़ित परिवार का हालचाल जानने नहीं पहुंचे.
घायल की स्थिति गंभीर
इस नरसंहार की घटना के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता भी देने कोई नहीं आ रहा है. पटना के पारस अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मनोज के हालात धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. ऐसे में इस परिवार को काफी आर्थिक सहायता की जरूरत है. पारस अस्पताल में मनोज को दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एयर एंबुलेंस से घायल मनोज को ले जाने के लिए पैसे तक नहीं है. अभी तक पारस अस्पताल ने पीड़ित परिवार से 12 लाख रुपये इलाज के नाम पर ले लिया है. पटना के पारस अस्पताल पहुंचे पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों को एक-एक सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है.