बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव की नीतीश को सलाह- 'सोनिया गांधी से एक बार करें मुलाकात'

बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) एक बार फिर से गहराने लगा है. एनडीए गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपना स्टैंड क्लियर करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Aug 8, 2022, 4:16 PM IST

पटना:बिहार में राजनीतिक अस्थिरता को बिहार के विकास के लिए खतरा बताते हुए जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने सरकार से अपना स्टैंड साफ करने की मांग की है. पटना में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब नीतीश कुमार को बीजेपी कोई भी मौका देने के लिए तैयार नहीं है, मुख्यमंत्री को यह घोषणा करनी चाहिए कि यह सरकार स्थिर है और आगे भी चलती रहेगी या यह कह दें कि वह इस गठबंधन के साथ अपना भविष्य नहीं देखते हैं.

ये भी पढ़ें-पप्पू यादव पहुंचे सिवान, कहा- बीजेपी-जदयू की लड़ाई में आरसीपी सिंह बनेंगे बलि का बकरा

आरसीपी पर पप्पू का वार:आरसीपी सिंह के मामले में पप्पू यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सम्पत्ति तो सत्ता पक्ष के पास है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आर्थिक अपराध इकाई से सत्ता पक्ष के सभी नेताओं की सम्पत्ति की जांच कराएं. पप्पू यादव ने कहा कि इसबार जबसे सरकार बनी है तब से अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है. लोग शराब से मर रहे हैं और अधिकारी कह रहे हैं कि शराब का कोई मामला नहीं है.

जाप नेता ने पुलिस पर उठाए सवाल: पप्पू यादव ने कहा कि सिवान में एक लड़के को पुलिस ने पीट-पीटकर मार दिया. अधिकारी और माफिया मिलकर बिहार को लूट रहे हैं. जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं मिल रही है. हर दिन हत्याएं हो रही है. कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस गुंडई पर उतर चुकी है. जाप प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.

"पूरा देश मोदी सरकार की नीति के खिलाफ है. देश का माहौल ठीक नहीं है. नीतीश कुमार की आइडियोलॉजी बीजेपी की आइडियोलॉजी से नहीं मिलती है. आज स्थिति ये है कि जो बीजेपी में हैं, वो हरिश्चंद्र हैं और जो दूसरी पार्टी में हैं वो अपराधी हैं. बीजेपी के खिलाफ जो आवाज उठाएगा वह उसका अगला शिकार होगा. आज जरूरत है बीजेपी के खिलाफ हिम्मत करने की. मैं समझता हूं कि कांग्रेस इस देश की सबसे बड़ी पार्टी है और आने वाले भविष्य में कांग्रेस के नेतृत्व में नीतीश कुमार और सारे विपक्षी पार्टियां मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़कर उसे समाप्त कर सकते हैं."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पप्पू यादव ने सीएम नीतीश से किया आग्रह: पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार के हित को देखते हुए उन्हें यह निर्णय लेना चाहिए. पप्पू ने कहा कि नीतीश असमंजस की स्थिति बनाकर ना रखें, क्लियर कर दें कि 2024 का चुनाव एनडीए के साथ लड़ेंगे या सोनिया गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत बनाएंगे. कांग्रेस के लिए भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद हैं. पप्पू यादव ने दावा किया कि व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार की ईमानदारी को चुनौती नहीं दी जा सकती है. नहीं तो बीजेपी उनको नहीं छोड़ती. उन्होंने सवाल उठाया कि ईडी विपक्ष के लिए स्वतंत्र क्यों है. सत्ता पक्ष के किसी नेता पर जांच क्यों नहीं होती.

सोनिया से नीतीश की बात करने की खबर: बिहार में सरकार को लेकर राजनीतिक हलचलबढ़ी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों को पटना आने का आदेश दिया है. मंगलवार को बैठक होगी. इसी बीच नीतीश कुमार ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (CM Nitish Talks To Sonia Gandhi) से भी फोन पर बातचीत की है. सूत्रों के अनुसार सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई है क्योंकि यह तय माना जा रहा है कि सरकार में कांग्रेस भी शामिल होगी.

ये भी पढ़ें-मकेर जहरीली शराब कांड: पीड़ितों से पप्पू यादव ने की मुलाकात, बोले- बिहार में शराबबंदी का क्या मतलब है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details