पटनाःबिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट(Tarapur and Kusheshwar sthan) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन सीटों पर सियासी दलों का खेल बनाने-बिगाड़ने को आतुर हैं. उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) को समर्थन देने का ऐलान करने के बाद उन्होंने कुशेश्वरस्थान सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है, वहीं तारापुर को लेकर कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया है.
इसे भी पढे़ं- तारापुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा, हिस्ट्री-ज्योग्राफी सब समझाया.. आप भी सुनिए
दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद पीसी के दौरान पप्पू यादव ने एक बार नहीं बल्कि कई बार कहा था कि कांग्रेस इस चुनाव में जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी, उसे वे समर्थन देंगे. जाप सुप्रीमो ने कहा था कि वो कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस ही देश को बचा सकती है. उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिए उनके कार्यकर्ता जी-जान लगा देंगे, लेकिन बुधवार शाम होते-होते वे अपने बयान से पलट गए.
इतना ही नहीं पप्पू यादव ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि तारापुर सीट पर विचार करने के लिए कांग्रेस के पास अब भी वक्त है. अगर गुरुवार तक यानि आज तक कांग्रेस यहां से अपने उम्मीदवार नहीं हटाती है तो वहां जनाधिकार पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी.