पटना:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. छपरा-पटना में केस दर्ज होने के बाद अब उन्हें अरेस्ट करने मधेपुरा पुलिस पटना पहुंची थी. मधेपुरा पुलिस टीम पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि 32 साल पुराने मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान जाप सुप्रीमो ने भावुक होते हुए सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- 32 साल पुराने मामले में 22 मार्च को जारी हुआ था वारंट, 50 दिन बाद पटना पुलिस ने पप्पू यादव को किया गिरफ्तार
पप्पू यादव ने इस दौरान गिरफ्तारी को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ठंडक पहुंच गई न नीतीश जी... आपका भी परिवार है'. हालांकि पप्पू यादव को गिरफ्तारी के बाद मधेपुरा ले जाने के दौरान काफी संख्या में जाप कार्यकर्ता मौजूद रहे. जाप कार्यकर्ताओंने सड़क पर लेटकर पुलिस के काफिले को रोकने का प्रयास किया.
32 साल पुराने मामले में कार्रवाई की तैयारी
बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ बोलना पप्पू यादव को महंगा पड़ा है. दो दिनों पहले ही छपरा में उनके खिलाफ एफआईआरदर्ज की गई थी. आज सुबह पटना पुलिस उनके घर पहुंच गई. उन्हें पकड़ कर सीधे गांधी मैदान थाना ले आई. उन्हें थाना में रखा गया है और मधेपुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. अब पुलिस ने उनपर 32 साल पुराने मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है.
पप्पू यादव को गिरफ्तार करन के बाद मधेपुरा ले जाती पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज
दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन करने और पीएमसीएच के कोविड वार्ड में घूमने के मामले में उनके उपर मजिस्ट्रेट के बयान पर पटना के ही पीरबहोर थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है. अब मधेपुरा पुलिस पप्पू यादव के ऊपर तीसरा शिकंजा कसने जा रही है.