नई दिल्ली/पटना:जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय नहीं करूंगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकता हूं, लेकिन पहले कांग्रेस को राजद से अपना गठबंधन तोड़ना होगा. राजद ने हमेशा कांग्रेस को अपमानित किया है. कांग्रेस को बिहार में कमजोर किया है.
यह भी पढ़ें-ललन सिंह का दावा- 'लालू यादव ने अपने मंत्री से फर्जी दस्तावेज पर करा लिया था दस्तखत'
पप्पू यादव ने कहा, 'बिहार में 2 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने एक सीट मांगा, लेकिन राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया. आए दिन राजद के नेता बोलते हैं कि कांग्रेस की औकात क्या है. राजद बीजेपी की बी टीम है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, शिक्षा व्यवस्था एकदम खत्म है, उद्योग धंधे नहीं हैं. नए बिहार के निर्माण की जरूरत है. मैं कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार को मजबूत बनाना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए कांग्रेस को राजद का साथ छोड़ना पड़ेगा. इसके लिए कांग्रेस तैयार हो जाएगी तो मैं कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लूंगा.'