बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने की करणी सेना को बैन करने की मांग

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि करणी सेना समाज में लोगों के बीच उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है. बिहार यह बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकार को इस पर बैन लगाना चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Apr 11, 2021, 4:41 PM IST

पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव ने करणी सेना पर बैन लगाने की मांग की है. पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को बांटने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगना चाहिए. साथ ही उन्होंने मधुबनी हत्याकांड में घायल युवक को 2 लाख रुपये और नवादा शराब कांड में मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः बोले महिपाल सिंह मकराना, 'जिसके मन में रावण है, उसका सिर कटेगा'

पप्पू यादव ने कहा कि करणी सेना समाज में लोगों की बीच उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है. बिहार यह बर्दाश्त नहीं करेगा. बिहार के लोग अपनी समस्याओं का हल करना बखूबी जानते हैं. जिन लोगों ने बिहार आकर अराजकता फैलाई है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. जब सरकार कमजोर हो जाती है तभी दूसरे राज्यों से लोग आकर अशांति फैलाते हैं. मधुबनी गोलीकांड के दोषियों की स्पीडी ट्रायल कराकर 3 महीने के अंदर सजा दिलाई जाए.

देखें वीडियो

तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी पप्पू यादव ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सहित पूरा विपक्ष मधुबनी गोलीकांड को जातीय रंग देने की कोशिश में लगा है. जाति कार्ड खेलकर तेजस्वी यादव समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं. उनके इस मकसद को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

सरकार से अनुरोध
पप्पू यादव ने सरकार से मधुबनी हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50-50 लाख रुपये देने का अनुरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details