पटना:बॉलीवुड में राइजिंग स्टार के नाम से पहचाने जाने वाले बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों के बाद अब कई राजनेताओं ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इस क्रम में मंगलवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव ने भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर केंद्र सरकार से जांच की मांग की. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.
पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में गृह मंत्रालय से की CBI जांच की मांग - Sushant Singh Rajput Suicide
जाप संरक्षक पप्पू ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड को हत्या करार दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर कई बॉलीवुड निर्देशकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि बॉलीवुड के कुछ लोगों के साजिश का शिकार हुए हैं. पप्पू यादव की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर, अनुराग कश्यप, आदित्य पंचोली के बेटे और सलमान खान और अन्य खान ब्रदर्स की साजिश का शिकार हुए. पप्पू यादव ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उनके कारण डिप्रेशन में चले गए थे.
मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में की थी आत्महत्या
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. बीते रविवार को उन्होंने अपने मुंबई के बांद्रा आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद से सिनेमा जगत समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर है. परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब राजनेता भी उन्हें समर्थन देने लगे हैं.