पटनाः जाप प्रमुख पप्पू यादव ने गुजरात दंगा 2002 (gujarat riots 2002) की फिर से जांच कराने की मांग की. मंगलवार को पटना में प्रेसवार्ता में उन्होंने जमकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि '2002 में हमने जो किया क्या उसका सबक भूल गए'. पप्पू यादव ने कहा कि इसका मतलब अमित शाह ने स्वीकार कर लिया कि 2002 का गुजरात दंगा उन्होंने ही करवाया था. भाजपा का परिभाषा देते हुए कहा कि BJP का मतलब है "बलात्कारियों द्वारा, बलात्कारियों के लिए, बलात्कारियों का शासन".
यह भी पढ़ेंःताल ठोककर बोले पप्पू यादव- नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, लाल किले पर तिरंगा लहराएंगे
भागवत की हिंदुत्व विचारधारा समाज बांटने वाली:जाप प्रमुख पप्पू यादव (Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav) ने राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान का खंडन किया है. कहा कि हिंदू सिर्फ धर्म नहीं, एक विचारधारा है. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. हिंदुत्व का मतलब कट्टर हिंसावादी विचारधारा नहीं है, बल्कि मानवतावादी विचारधारा है. भागवत के हिसाब से उन्हें सिख, ईसाई, मुस्लिम, दलित या क्रिश्चियन सभी से नफरत है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पूरा देश हिंदू है, तो लव जिहाद का मुद्दा कैसे उठ रहा है?