बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री पद का सबसे अच्छा उम्मीदवार

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज सोमवार 25 सितंबर को गर्दनीबाग धरना स्थल पर वार्ड सचिव के धरना में पहुंचे. एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया. नीतीश के काम की तारीफ भी की. पढ़ें, विस्तार से.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 4:00 PM IST

पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक.

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव आज सोमवार 25 सितंबर को गर्दनीबाग धरना स्थल पर वार्ड सचिव के धरना में पहुंचे. उन्होंने वार्ड सचिव की मांग को जायज बताया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 1 लाख 14 हजार वार्ड सचिव थे. सरकार ने हर एक वार्ड में काम करने के लिए बहाल किया था, लेकिन वर्ष 2019 में इसे हटा दिया गया. तब से यह लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार को फिर से इनको बहाल करना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar : 'कौन क्या बोलता है, पता नहीं'.. NDA से नजदीकी पर बोले CM नीतीश कुमार.. INLD रैली से बनाई दूरी

नीतीश अच्छे नेता हैं:पप्पू यादव से जब सवाल किया गया कि देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो रही है और नीतीश कुमार की पार्टी के लोग कहते हैं कि सबसे अच्छा उम्मीदवार नीतीश कुमार हो सकते हैं. पप्पू यादव ने नीतीश को प्रधानमंत्री का सबसे अच्छा उम्मीदवार बताया. उन्होंने नीतीश के राज में हुए विकास कार्यों की भी सराहना की.

"इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. अगर नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए तो बिहार के लिए बहुत बड़ी बात होगी और अच्छी बात होगी. नीतीश कुमार ने बिहार में राज किया है और बता दिया है कि किस तरह से विकास होता है. नीतीश कुमार एक अच्छे नेता हैं"-पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक

लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगेः जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप लोकसभा का चुनाव लड़िएगा, और लड़िएगा तो किस सीट से. इस उन्होंने कहा कि पूरा सीमांचल और मिथिलांचल हमारा है. वहां के आंगन में पले हैं बड़े हुए हैं. राजनीति किए हैं. इसलिए किस सीट से लड़ेंगे यह तो नहीं बता सकते लेकिन इतना जरूर कर सकता हूं कि सीमांचल या मिथिलांचल की किसी न किसी सीट से हम लोकसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे. समय आने पर सब कुछ आप लोगों को बता दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details