बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहां-जहां NDA की सरकार.. वहां ज्यादा गरीबी, VC विवाद की हो CBI जांच: पप्पू यादव - Pappu Yadav on NITI Aayog report

बिहार के अलावे देश के जिन राज्यों में एनडीए की सरकार है, वहां ज्यादा गरीबी है. पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, वीसी विवाद की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उन्होंने की है. जानें उन्होंने और क्या-क्या कहा..

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Nov 28, 2021, 4:40 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा (Pappu Yadav attacked NDA government) है. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी एनडीए की सरकार है, वहां गरीबी सबसे ज्यादा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक (Pappu Yadav on NITI Aayog report) बिहार में 51.91%, उत्तर प्रदेश में 37.79%, मध्यप्रदेश में 36.65%, गुजरात में 18.27% जनसंख्या गरीब है.

इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-'बिहार में माफिया चला रहे डेमोक्रेसी'

जाप सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है. इन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है. केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां मात्र 0.79% गरीबी है. बिहार विकास के सभी मानकों पर सबसे नीचे है. हमें गरीबी को हटाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी. इस गरीबी के लिए सभी जिम्मेदार हैं.

संघ के लोगों ने विश्वविद्यालयों को दुधारू गाय बना दिया है- पप्पू यादव का बयान

बिहार के बदहाली के लिए यहां के नेता जिम्मेदार हैं. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू परिवार को बेरोजगारी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. राजद और एनडीए के 30 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदहाल हो गई है. बिहार की गरीबी हम सब के लिए अभिशाप है. विगत 40 साल से सभी सरकारों ने गरीबी को बढ़ाया है. जन अधिकार पार्टी बिहार की गरीबी हटाने को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव की खरी-खरी: '4 माफियाओं के भरोसे बिहार की जनता... तेजस्वी के ब्लड सैंपल की जांच हो'

वहीं, बिहार के विश्वविद्यालयों में धांधली और कुलपतियों पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर पप्पू यादव ने इसकी सीबीआई से जांच करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविधालय में नियुक्तियां आरएसएस के लोगों के इशारे पर हो रही है. पैसे के बल पर कुलपति की नियुक्ति हो रही है. दूसरे प्रदेशों से लोगों को बिहार लाकर वीसी बनाया जा रहा है. जिसमें करोड़ों का लेनदेन होता है.

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र कुमार सिंह कई तरह के घोटाले में संलिप्त है. संघ के लोगों ने विश्वविधालय को दुधारू गाय बना दिया है. लखनऊ से बैठा एक व्यक्ति पैसे पर वीसी की नियुक्ति कर रहा है. जन अधिकार पार्टी बिहार से बाहर के सभी भ्रष्ट कुलपतियों के खिलाफ यूनिवर्सिटी से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी.

जाप अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार में दलितों की हत्या हो रही है. जदयू नेता धर्मेंद्र चंद्रवंशी को अभिषेक सिंह और जय गुप्ता नामक अपराधियों ने गोली मारी है. जनाधिकार पार्टी जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details