पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा (Pappu Yadav attacked NDA government) है. उन्होंने कहा कि देश में जहां-जहां भी एनडीए की सरकार है, वहां गरीबी सबसे ज्यादा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक (Pappu Yadav on NITI Aayog report) बिहार में 51.91%, उत्तर प्रदेश में 37.79%, मध्यप्रदेश में 36.65%, गुजरात में 18.27% जनसंख्या गरीब है.
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-'बिहार में माफिया चला रहे डेमोक्रेसी'
जाप सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है. इन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है. केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां मात्र 0.79% गरीबी है. बिहार विकास के सभी मानकों पर सबसे नीचे है. हमें गरीबी को हटाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी. इस गरीबी के लिए सभी जिम्मेदार हैं.
बिहार के बदहाली के लिए यहां के नेता जिम्मेदार हैं. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लालू परिवार को बेरोजगारी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. राजद और एनडीए के 30 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदहाल हो गई है. बिहार की गरीबी हम सब के लिए अभिशाप है. विगत 40 साल से सभी सरकारों ने गरीबी को बढ़ाया है. जन अधिकार पार्टी बिहार की गरीबी हटाने को लेकर सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी.