पटनाः बिहार भर में आयोजित ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया. मानव श्रृंखला निर्माण के बाद बिहार की सियासत गरमायी हुई है. समूचा विपक्ष हमलावर है. जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मानव श्रृंखला निर्माण को राज्य के गरीबों का मजाक बताया है.
पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार की खिंचाई की है. जाप नेता नीतीश सरकार से बेरोजगार नौजवान, इन्सेफलाइटिस से मारे गए बच्चों की मौत को लेकर सरकार को घेरा. पप्पू ने ट्वीट कर लिखा, 'आज बिहार की नीतीश सरकार ने मानव श्रृंखला के जरिये राज्य के गरीबों का मजाक उड़ाया गया, बिहार के करोड़ों बेरोजगार नौजवानों की खिल्ली उड़ाई गयी, इन्सेफलाइटिस से मारे गए बच्चों की मौत का उपहास उड़ाया, पटना के जलजमाव से डूबे हुए लोगों को नीचा दिखाया. शर्म भी शर्मसार हो गया आज बिहार में.'
पप्पू की नीतीश को सलाह
वहीं, जाप संरक्षक ने रविवार को मानव श्रृंखला की शुरुआत से पहले ट्वीट कर असफल होने का दावा किया. साथ ही इसे सफल बनाने का टिप्स भी दिया. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश जी आपकी मानव श्रृंखला सुपर फ्लॉप होगी. उसे जबरदस्त सफल बनाने का एक टीप आपको दें. घोषणा कर दीजिए जो मानव श्रृंखला में खड़े होंगे सरकार उन्हें सरकारी नौकरी या रोजगार देने पर विचार करेगी. बस बिहार में बेरोजगारों की जो फौज आपने तैयार की है, वह इसे सफल बना देंगे.'
हेलीकॉप्टर से वीडियोग्राफी पर खफा पप्पू
इससे पहले पूर्व सांसद मानव श्रृंखला की हेलीकॉप्टर से वीडियोग्राफी करने को लेकर सवालिया निशान लगाया था. पप्पू यादव ने राजधानी पटना में जलजमाव के समय हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं होने पर नीतीश सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने सरकार के फैसले पर लिखा,' क्या नीतीश जी पटना जलजमाव में डूबा था तो लोगों को बचाने के लिए आपके पास एक चॉपर नहीं था. आपके स्टेपनी डिप्टी सीएम तीन दिन तक फंसे रहे, बिहार की गौरव शारदा सिन्हा जी त्राहिमाम करती रही, एक अदद हेलीकॉप्टर नहीं था. आज मानव श्रृंखला की वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलिकॉप्टर. बेशर्म कहीं के.'