पटनाः जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष सीएम नीतीश पर आरोप लगाता रहा है कि मानव श्रृंखला के बहाने वो अपना चेहरा चमकाते हैं. इस मामले में जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार से पिछली मानव श्रृंखलाओं का हिसाब मांगा है.
पप्पू यादव ने पिछली दो मानव श्रृंखला पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार से पूरे खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करने की मांग की. वहीं, इससे होने वाले फायदे की भी जानकारी मांगी है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश कुमार जी आप मानव श्रृंखला कुमार मत बनें! पूर्व की मानव श्रृंखलाओं पर श्वेत पत्र लाएं, क्या खर्च, क्या लाभ हुए? मानव श्रृंखला के नाम पर एक बार में 19 करोड़ की निकासी हुई, पर बिहार के भविष्य निर्माण में जुटे शिक्षकों को वेतन देने हेतु सरकार के पास धन नहीं है, यह जघन्यतम अपराध है.'