पटना:चुनावी साल में बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. इस बीच लोजपा ने खुद को बिहार एनडीए से अलग करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. इस पर जन अधिकारी पार्टी ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को घेरा है.
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बुधवार को चिराग पासवान से कई सवाल पूछे. पप्पू यादव ने कहा कि चिराग ये बताएं कि अगर नीतीश कुमार बुरे हैं तो उनके साथ डबल इंजन वाली सरकार की दूसरी पार्टी भाजपा कैसे अच्छी है. खास करके अब चिराग को सुशील मोदी कैसे अच्छे लगने लगे.
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के दौरान भड़के पप्पू यादव
पटना के एग्जीबिशन रोड के एक होटल में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन की सीटें और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने के दौरान पप्पू यादव ने चिराग पासवान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा अब चिराग आरएसएस के हो गए है. उन्होंने सवालिया लहजे में चिराग पासवान से पूछा कि पटना को बदहाल करने वाली बीजेपी अच्छी रातोंरात कैसे अच्छी लगने लगी. पप्पू यादव ने वर्तमान सरकार को जुमले की सरकार बताया.
'मुकेश सहनी ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी'
वहीं मुकेश साहनी मामले पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मुकेश साहनी ने यूपीए से भी खतरनाक काम किया गया है. अगर भाजपा मुकेश साहनी के उम्मीदवारों को अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने को कहती है तो यह वीआईपी पार्टी का अस्तित्व मिटाने वाली बात होगी. वही संवाददाता सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा और मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के अध्यक्ष ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है.